Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

चारों वेदों तथा चारो युगो में राम नाम का ही प्रभाव है: डॉ रत्नाकर मिश्रा

लालपुर: संपूर्ण वेद तथा पुराणों में राम नाम की महिमा वर्णित है .चारों वेदों तथा चारों युगों में राम नाम का ही प्रभाव है, उक्त बातें श्री धर्म संघ वेद विद्यालय वाराणसी के प्राचार्य पंडित डा रत्नाकर मिश्र ने कही .वे बसडीला ग्राम में चल रहे अखंड राम नाम महायज्ञ के 81वे नवाह्य वार्षिकोत्सव महायज्ञ मे शनिवार को दिवाकाल मे श्रद्धालू भक्तो को रामकथा सुना रहे थे .उन्होने कहा कि कलयुग में विशेष रूप से राम नाम का महत्व है .इसके अलावा तो दूसरा कोई उपाय ही नहीं है .
“वेदे रामायणम् चैव पुराने भारते तथा ,
आदि मध्ये तथा चन्ते हरि : सर्वत्र गीयते”

उन्होने कहा कि जिस पर राम की कृपा होती हैउसका सर्वत्र भला होता है .उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है .उसका बिगड़ा हुआ काम भी बन जाता है .प्रभु श्री राम का स्मरण करने वालों का हमेशा कल्याण होता.जो राम कथा का सत्संगी है उसके सहायक श्री बजरंगबली महाराज जी हैं. इस पर हनुमान जी महाराज भगवान राम से कहते हैं कि आप ही ने कहा कि जो आपका नाम लेगा उसका हम सदा ही भला करेंगे.उसे कभी डरने की जरूरत नहीं है.वहीं पं अनिल शास्त्री ,शिवबचन जी महाराज ने भी अपनी अमृतमयी वाणी से श्रद्धालु भक्तो के बीच कथा वाचन किया|मंच संचालन पं इंदूभूषण मिश्र कर रहे थे. वहीं यज्ञ संचालन मे हरिबल्लभ मिश्र, अमृतांशु भूषण मिश्र, सुरेश कुमार सिंह पं सीताराम त्रिपाठी ,प्रो दिवाकर मिश्र ,सुधाकर मिश्र, विजय मिश्र, अमलेन्दू मिश्र सहित क ई अन्य लगे हैं.बताते चले कि इस महायज्ञ की पूर्णाहुति, हवन व भंडारा 14फरवरी को सम्पन्न होगा.

Exit mobile version