Ganga Aarti: चिरांद के बंगालीबाबा घाट पर 11 जून को गंगा महाआरती

Ganga Aarti: चिरांद के बंगालीबाबा घाट पर 11 जून को गंगा महाआरती

Chhapra: बंगाली बाबा घाट पर गंगा महाआरती 11 जून को होगी जिसमें सारणवासियों को बंगाली बाबा घाट पर काशी के दशाश्वमेध घाट का दर्शन होगा। आगामी 11 जून को चिरांद के गंगा तट स्थित बंगाला बाबा घाट पर इसका आयोजन किया जायेगा।

काशी के 11 बटुक करेंगे गंगा आरती
महाआरती में काशी के 11 बटुक गंगा आरती करेंगे। वही वाराणसी के पंडित पुरोहित शंख ध्वनि तथा भगवान शंकर के डमरू आकर्षण के केंद्र होगें। महाआरती के आयोजन से बंगाली बाबा घाट का दृश्य काशी जैसा दिखेगा ।

गंगा महाआरती के भव्य आयोजन को लेकर निर्णय लिया
चिरांद विकास परिषद तथा गंगा समग्र की बैठक चिरांद के तिवारी घाट स्थित श्रीराम तिवारी के आवासीय परिसर में परिषद के संरक्षक श्री श्री 1008कृष्ण गिरी उपाख्य नागा बाबा के अध्यक्षता में हुई। जिसमें गंगा महाआरती के भव्य आयोजन को लेकर निर्णय लिया गया कि देश और समाज के लिए निस्वार्थ भाव से कार्य करने वाले लोगों को चिरांद रत्न आदि से सम्मानित किया जाएगा जिसमें चिकित्सा सेवा पर्यावरण शिक्षा नारी सशक्तिकरण पर कार्य करने वाले लोग होंगे।

वही मातागंगा को अविरल, निर्मल पर कार्य करने वाले लोगों को भागीरथ पुरस्कार से भी नवाजा जाएगा, कार्यक्रम में वाराणसी, चित्रकूट, इलाहाबाद, अयोध्या, हरिद्वार आदि जगहों के संत महात्मा महाआरती का हिस्सा बनेंगे।

बंगाली बाबा घाट पर कलाकारों का भी होगा जमावड़ा
बंगाली बाबा घाट पर कलाकारों का भी होगा जमावड़ा जिसमें नृत्य संगीत का भी आयोजन होगा। समारोह के सफल आयोजन को ले कई उप समितियों का गठन किया गया।

उक्त अवसर पर हरिद्वार सिंह, रघुनाथ सिंह,राशेश्वर सिंह, शुशील पाण्डेय, हरिमोहन कुमार, सुमन साह राजकिशोर प्रसाद, मोहन पासवान, बीपीन बिहारी रमन,अमृत सागर, रूपेश कुमार पांडेय, अर्जुन कुमार, भरथ पासवान, जयदिनेश पाण्डेय, मुकेश कुमार सिंह, राजकिशोर चौरसिया,चंदन कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें