गणेश उत्सव की धूम, तैयारी जोरों पर, आज खुलेगा पट

गणेश उत्सव की धूम, तैयारी जोरों पर, आज खुलेगा पट

Chhapra: शहर के सोनारपट्टी स्थित दुर्गा मंदिर के समीप गणेश महोत्सव के मौके पर भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की गयी है. कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों द्वारा गणेश उत्सव की तैयारी जोरों पर है.

आयोजन समिति के सदस्य रंजीत कुमार ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी धूम-धाम से गणेश उत्सव मनाया जाएगा. जिसको लेकर स्थानीय कलाकारों द्वारा तैयारी की जा रही है. साज-सज्जा का काम अंतिम चरण में है.

उन्होंने बताया कि 13 सितम्बर गुरुवार की शाम गणेश भगवान का पट धूम-धाम से खोला जाएगा. पूजन के बाद प्रसाद का वितरण किया जाएगा. भगवान गणेश की प्रतिमा नौ दिनों तक स्थापित रहेगी. इस दौरान दो दिन भंडारा का आयोजन किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि विगत 28 सालों से सोनारपट्टी में गणेश उत्सव मनाया जा रहा है. स्थानीय लोगों के मदद से यह आयोजन 29वें साल भी सफलतापूर्वक मनाया जा रहा है.

Video

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें