Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

श्रावन: 30 जुलाई को है पहला सोमवार, जाने खास बातें

Chhapra: 28 जुलाई से सावन का महिना शुरू होने वाला है. इस बार सावन का पहला सोमवार 30 जुलाई को पड़ रहा है. ऐसा माना जाता है कि सावन के महीन में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा-अर्चना करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. इस साल सावन का महीना बेहद खास है. वहीं पंचांग के अनुसार इस बार सावन का महीना 30 दिनों का है. जिसमें पांच सोमवार शामिल हैं. पिछले साल सावन का महीना 29 दिन का था, जिसमें 4 सोमवार शामिल थे.

इन शिवालयों में उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़:

प्रत्येक साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक करने मंदिरों में पहुँचते हैं. सावन से पहले शहर के धर्मनाथ मन्दिर, उमानाथ मंदिर व कई अन्य शिवालय सज के तैयार हैं. वहीं जिले के सोनपुर में स्थित हरिहरनाथ मन्दिर में सूबे के विभिन्न क्षेत्रों से श्रद्धालु जलाभिषेक करने आते हैं.
वहीं रसूलपुर में बाबा महेंद्रनाथ के दर्शन के लिए भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुँचते हैं.

पूर्णिमा की गणना के अनुसार इस बार 30 जुलाई, 6 अगस्‍त और 13 अगस्‍त और 20 अगस्त समेत चार सोमवार होंगे. साथ ही सावन पूरे 30 दिनों का है.

 

Exit mobile version