लोक आस्था का महापर्व छठ शुरू, नहाय खाय आज, खरना 6 व 7 नवंबर को संध्या अर्ध्य

लोक आस्था का महापर्व छठ शुरू, नहाय खाय आज, खरना 6 व 7 नवंबर को संध्या अर्ध्य

Chhapra: छठ महापर्व की लोकप्रियता आज देश-विदेश तक देखने को मिलती है। छठ पूजा का व्रत कठिन व्रतों में एक होता है, इसमें पूरे चार दिनों तक व्रत के नियमों का पालन करना पड़ता है।  और व्रती पूरे 36 घंटे का निर्जला व्रत रखती हैं। छठ पूजा में नहाय खाय, खरना,अस्ताचलगामी अर्घ्य और उदयगामी अर्घ्य का विशेष महत्व होता है। आस्था के महापर्व छठ की आज से शुरूआत हो रही है।  

छठ पर्व का विवरण

1) पहला दिन- नहाय खाय, 05 नवंबर 2024 मंगलवार

2) दूसरा दिन- खरना, 06 नवंबर 2024, बुधवार

3) तीसरा दिन- अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य, 07 नवंबर 2024, गुरुवार, संध्या अर्घ्य- 05.27 मिनट से पहले

4) आखिरी दिन व चौथे दिन उदयगामी सूर्य को अर्घ्य, 08 अक्टूबर 2024, शुक्रवार, प्रातः अर्घ्य 06.34 मिनट पर

कार्तिक शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को स्नानादि से निवृत होने के बाद भोजन ग्रहण किया जाता है। इसे नहाय खाय भी कहा जाता है। इस दिन कद्दू भात का प्रसाद खाया जाता है।

कार्तिक शुक्ल पंचमी के दिन संध्या में खरना होता है। खरना में खीर और बिना नमक की पूरी आदि को प्रसाद के रूप में ग्रहण किया जाता है। खरना के बाद निर्जला व्रत शुरू हो जाता है।

कार्तिक शुक्ल षष्ठी के दिन भी व्रती उपवास रहती है और शाम नें किसी नदी, तालाब, पोखर में जाकर डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है। यह अर्घ्य एक बांस के सूप, कोनिया में फल, ठेकुआ प्रसाद, ईख, नारियल आदि को रखकर दिया जाता है।

कार्तिक शुक्ल सप्तमी की सवेरे को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है, इस दिन छठ व्रत संपन्न हो जाता है और व्रती व्रत का पारण करती हैं।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें