Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

दूसरी सोमवार को अरेराज सोमेश्वरनाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

सावन मास की दूसरी सोमवारी को अरेराज स्थित सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओ की भारी उमड़ने लगी है।भक्तो की भीड़ को देखते हुए रविवार रात्रि 10 बजे मंदिर के मुख्य पुजारी प्रमोद पांडेय ने बाबा का श्रृंगार पूजन व शयन के उपरांत रात्रि दो बजे सीओ पवन कुमार झा,बीइओ रामशोभित व थानाध्यक्ष कंचन भास्कर की मौजूदगी में मंदिर का पट खोल दिया गया।जिसके बाद पूरा अरेराज हर हर महादेव और बोल बम के नारो गुंजायामान होने लगा।विभिन्न पवित्र नदियो से जल लेकर श्रद्धालु यहां पहुंचने लगे है।

इस सोमवार को भी नेपाल,यूपी व मोतिहारी समेत राज्य के अन्य जिलो से लगभग डेढ लाख श्रद्धालुओ के यहां पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है।श्रद्धालुओ के अप्रत्याशित भीड़ होने के अनुमान को लेकर स्थानीय प्रशासन व मंदिर प्रबंधन द्वारा सम्पूर्ण तैयारिया पूरी कर ली गयी है।विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए एसडीएम के स्तर से सख्त निर्देश भी जारी किए गए है।साथ ही एसडीओ संजीव कुमार व डीएसपी रंजन कुमार ने मंदिर प्रांगण में मंदिर प्रबंधन दण्डाधिकारियों व सुरक्षाकर्मियों के साथ विधि व्यवस्था नियंत्रण को लेकर समीक्षा भी की गई है।

एसडीओ संजीव कुमार व डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि मंदिर और मेला क्षेत्र के संवेदनशील स्थलों पर डेढ़ सौ दण्डाधिकारियों की तैनाती के साथ अतिरिक्त दंडाधिकारी व सुरक्षा बल की भी तैनाती की गयी है। तीस सेविका सहायिका व चालीस विकास मित्र की ड्यूटी लगाई गई है।पचास की संख्या में एनसीसी के जवान भी ड्यूटी पर तैनात किया गया है।वही अरेराज मोतिहारी मार्ग अरेराज खजुरिया मार्ग के साथ अरेराज बेतिया मार्ग पर भी वाहनो की लंबी कतार देखी जा रही है।

Exit mobile version