विवाहिता ने की खुदकुशी, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

विवाहिता ने की खुदकुशी, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

नवादा: जिले के रजौली ब्लॉक रोड स्थित होंडा शोरुम के संचालक अरुण कुमार विश्वकर्मा की पत्नी ने सोमवार को फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश में गिरकर अपनी जान दे दी।
बेटी की मौत की खबर मिलने के बाद उसके माता-पिता व परिजन रजौली पहुंच कर मामले की जानकारी पुलिस को देते हुए हत्या का आरोप लगाया है। जिसके बाद थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया।
समाचार लिखे जाने तक विवाहिता का शव पोस्टमार्टम होकर रजौली नहीं पहुंचा था। अंजलि के पिता झारखंड के हजारीबाग जिले के मुकुंद नगर निवासी अशोक विश्वकर्मा ने थाने को आवेदन देकर मामले की जांच करने की गुहार लगाई।
मिली जानकारी के मुताबिक पारिवारिक प्रताड़ना से तंग आकर रजौली बाईपास रोड स्थित विश्वकर्मा ऑटोमोबाइल के मालिक के मंझले बेटे अरुण कुमार विश्वकर्मा की पत्नी अंजली कुमारी ने सोमवार को उठकर ससुराल वालों के लिए नास्ता बनाया। परिवार के सभी लोगों को नाश्ता कराई। उसके बाद लगभग 10 बजे जब परिवार के लोग छत पर चले गए तो उसने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। लेकिन फांसी लगाने के क्रम में रस्सी फिसलने से कमरे में बेड पर गिर जाने से उसकी स्थिति काफी गंभीर हो गई।
इसी बीच उसका पति व परिवार वाले ने स्थानीय चिकित्सक से उसकी इलाज कराई। लेकिन सिर में गंभीर चोट लग जाने से कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। हालांकि पति द्वारा सूचना दिए जाने के बाद पहुंचे अंजली के माता-पिता व मामा-मामी समेत परिजनों ने ससुराल वालों पर बेटी को प्रताड़ित कर हत्या कर देने का आरोप लगाया है। साथ ही अंजली के पिता ने बताया कि लगभग एक-डेढ़ वर्ष पूर्व व्यवसाय करने के लिए उसके दामाद अरुण कुमार के द्वारा रुपए की मांग की गई थी। लेकिन वे रुपये देने में असमर्थ थे। जिसकी वजह से ससुराल वाले अक्सर उसकी बेटी को प्रताड़ित किया करते थे।
पारिवारिक प्रताड़ना से तंग आकर उसकी बेटी ने अंततः अपनी जिंदगी समाप्त करने की सोची। इसी क्रम में फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश में उसकी जान चली गई। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी ने बताया कि पारिवारिक विवाद में आकर विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। लेकिन इसी बीच रस्सी फिसल जाने के कारण गिरने से उसकी मौत हो गई।
विवाहिता के पिता के बयान पर मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव को ससुरालवालों को सौंप दिया जाएगा।
0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें