Chhapra: सारण पुलिस ने खैरा थानार्न्तगत हत्या के कांड में दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि दिनांक-25.09.24 को खैरा थाना को सूचना प्राप्त हुई कि रामपुर मठिया के पास एक महिला का शव लावारिस हालत में फेका हुआ है। इस संबंध में प्रियांशु कुमार, पिता-सुधीर कुमार सिंह, सा०- रामनगर चौखरा, थाना-कोपा, जिला-सारण के लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी के नामजद दो अभियुक्त एवं अन्य अज्ञात के विरूद्ध वादी के माँ (मृतिका पिंकी देवी) की हत्या करने के आरोप में अंकित किया गया है।
कांड के अग्रतर अनुसंधान के क्रम में प्राथमिकी के नामजद दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है तथा इनकी निशानदेही पर खून लगा ईंट एवं अभियुक्तों के खून लगे वस्त्रों (हत्या के क्रम में पहने हुए) को जप्त कर लिया गया है। अन्य संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध अग्रतर अनुसंधान की जा रही है।
उपरोक्त दोनों अभियुक्तों द्वारा पूर्व में बनाये गये योजना के अनुसार अपनी सौतेली माँ के साथ पटना से छपरा जंक्शन उतर कर यहाँ से मिर्जापुर (मढ़ौरा) जाने के क्रम में ये तीनों खैरा बाजार में टेम्पू से उतरकर पैदल जाने लगी एवं रामपुर मठिया के पास सुनसान एरिया देखकर दोनों अभियुक्तों द्वारा अपनी सौतेली माँ को ईंट से कुचकर मार डाला गया एवं उसी के मोबाईल से पुलिस अधीक्षक के नंबर पर फोन पर गुमराह करने के लिए पिंकी देवी की भाषा में बोला गया कि उसकी मौत के जिम्मेवार उसके पति और बेटे होंगे।