Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मण्डल की टास्क टीम और राजकीय रेल पुलिस छपरा द्वारा तीन अंतरजिला अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है। इसके साथ ही इन लोगों के द्वारा चोरी किए गए मोबाईल को भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों पर भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता कानून के तहत कार्यवाही की गई है।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक रेसुबल पोस्ट ने बताया कि उनके निर्देशन में दिनांक दो जुलाई 2024 को निगरानी के दौरान तीन व्यक्तियों को छपरा रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म संख्या एक के पश्चिमी तरफ पुराने मालगोदम के सामने से पकड़ा गया। पकड़े गए लोगों के पास से चोरी किए गए एक VIVO, एक Redmi, एक OPPO, एक Samsung, एक JIO मोबाइल बरामद किया गया। पूछताछ में ज्ञात हुआ कि पकड़े गए अपराधियों द्वारा बरामद मोबाइल को रेल यात्रियों से चोरी किया गया था।
पकड़े गए अपराधियों में मनोज तिवारी द्वारा दिनांक 21, 22 जून 2024 की रात्रि में UTS हॉल में सोई महिला यात्री और सुनील बांसफोर द्वारा दिनांक 01, 02 जुलाई 2024 की रात्रि में प्लेटफार्म नंबर एक पर सोए हुए यात्री से पूर्व में छपरा जंक्शन स्टेशन पर चोरी करने की घटना का CCTV footage के आधार पर अभियुक्तों की तलाश की जा रही थी।
मौके की कार्यवाही के पश्चात पकड़े गए तीनों अभियुक्तों को अग्रिम कार्यवाही हेतु जीआरपी छपरा को सुपुर्द किया गया, जहां नए भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इन अपराधियों के द्वारा सिवान – छपरा- बलिया रेलखंड के रेलवे स्टेशन और गाड़ियों में रेलयात्रियों के कीमती सामानों, गहने, मोबाइल आदि की चोरी की जाती थी ।
गिरफ्तार अभियुक्तों में प्रिंस पटेल उर्फ श्रवण कुमार पुत्र स्व कन्हैया पटेल, निवासी वार्ड नं 03 चैन पट्टियां रुस्तम बेरी मोहल्ला, थाना टाउन, जिला बेतिया, उम्र 20 वर्ष, मनोज तिवारी पुत्र प्रभुनाथ तिवारी, निवासी मंगोलापुर मठिया, थाना जलालपुर, जिला सारण, उम्र 33 वर्ष और सुनील बांसफोर पुत्र सोना बांसफोर, निवासी वार्ड नं 05 बिजुती हाता, थाना मुफ्फसिल, जिला सिवान, उम्र 22 वर्ष शामिल हैं।
बरामद सामान: एक VIVO, एक Redmi, एक OPPO, एक Samsung, एक JIO मोबाइल सभी अनुमानित कीमत रु 60,000/-
जीआरपी छपरा द्वारा उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध मुअस. 137/24 u/s 303(2), 317(5), 313, 3(5) BNS s/v प्रिंस पटेल उर्फ श्रवण कुमार आदि दिनाक 02.07.24 पंजीकृत किया गया। मामले की जांच SHO शाहिद अनवर अंसारी/रारेपु छपरा द्वारा की जा रही है।
इन अभियुक्तों को पकड़ने वाली टीम में उप निरीक्षक संजय कुमार राय/टास्क टीम, सहायक उप निरीक्षक विजय रंजन मिश्रा/टास्क टीम, कान्स. रामकृपाल यादव/ टास्क टीम, कान्स. सत्य प्रकाश सिंह/टास्क टीम, कान्स. संजय यादव/टास्क टीम और सिपाही 255 धीरज कुमार/रारेपु छपरा शामिल थें।