सोनपुर: लू’टकां’ड का उद्भेदन, 3 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

सोनपुर: लू’टकां’ड का उद्भेदन, 3 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

Chhapra: सोनपुर थानान्तर्गत लूट कांड का उद्भेदन करते हुए सारण पुलिस ने 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। 

दिनांक-20.09.2024 को सोनपुर थानान्तर्गत यदुवंशी चौक के पास अज्ञात 3-4 अपराधकर्मियों द्वारा एक पिकअप चालक को बंधक बनाकर पिकअप एवं उसपर लोड एयरटेल कंपनी का टेलीकॉम मेटेरियल सहित लूट की घटना कारित की गयी थी । इस संबंध में चालक सुबोध कुमार के लिखित आवेदन के आधार पर सोनपुर थाना कांड संख्या-776/24 धारा-111/309 (4) बी०एन०एस० के कांड दर्ज किया गया था।

वरीय पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में तकनिकी साक्ष्य एवं प्राप्त आसूचना के आधार पर इस कांड का सफलता पूर्वक उदभेदन करते हुए इस घटना में संलिप्त 3 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया एवं पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अपराधकर्मियों के द्वारा घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गयी है और इनके निशानदेही के आधार पर कांड में लूटे गए पिकअप तथा घटना कारित करने में उपयोग किए गए 1 बोलेरो गाड़ी एवं 1 टिआगो कार को बरामद किया गया।

कांड में लूटे गए पिकअप पर लोड एयरटेल टावर के सामानों की बरामदगी एवं शेष संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जा रही है।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों का नाम 

1. सौरभ कुमार, पे०- संजीव सिंह, सा० धोबॉली, थाना-बिदुपुर, जिला-वैशाली। 2. सनोज चौधरी, पे०- स्व. देवेन्द्र चौधरी, सा०- मझौली पारा, थाना-बिदुपुर, जिला-वैशाली।

3. विशाल कुमार, पे०- मनोज सिंह, सा० उफरौल ककरहट्टा, थाना-बिदुपुर, जिला-वैशाली।

 

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें