Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सारण जिला के टॉप -10 कुख्यात अंतरजिला सुपारी किलर एवं लूटेरा कृष्णा राय गिरफ्तार

Chhapra: भगवान बाजार थानान्तर्गत सदर अस्पाताल , छपरा के परिसर में कुछ असमाजिक तत्वों के द्वारा आपसी विवाद में एक स्थानीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिस संबंध में वादी के फर्दब्यान के आधार पर भगवान बाजार थाना कांड सं0-352/22 , दिनांक- 16.07.22 दर्ज अनुसंधान प्रारंभ किया गया। इस घटना को पुलिस अधीक्षक , सारण के द्वारा तत्क्षण संज्ञान लेते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी , सदर एवं थानाध्यक्ष , भगवान बाजार थाना को कांड के अनुसंधान में त्वरित कार्रवाई करने हेतु दिशा – निर्देश दिया गया जिसके आलोक में भगवान बाजार थाना द्वारा कांड का त्वरित अनुसंधान एवं कार्रवाई कर कांड में संलिप्त घटना के मुख्य अभियुक्त कृष्णा राय पिता- शत्रुधन राय उर्फ टोनी राय , सा0 भलुही थाना मढौरा जिला सारण को गिरफ्तार किया गया।
कृष्णा राय डेरनी एवं गरखा थाना में हत्या के मामले में तथा खैरा थाना में एक डकैती के मामले में फरार चल रहे थे। वर्ष 2015 में कृष्णा राय उ0 प्र0 के इलाहाबाद जिला के सुराव थाना से एक करोड़ के नगद लूट में जेल जा चुके है। इनका अपराधिक इतिहास उड़िसा , छतिसगढ़ एवं उ0 प्र0 से भी पता किया जा रहा है।
ज्ञातव्य हो की इस कांड में संलिप्त 01 अभियुक्त को घटना के दिन ही गिरफ्तार कर न्यायीक हिरासत में भेजा जा चुका है एवं इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापामारी की जा रही है।
 गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता
1. कृष्णा राय , पिता- शत्रुधन राय उर्फ टोनी राय , सा0 भलुही , थाना मढौरा , जिला सारण।
» गिरफ्तार अभियुक्त कृष्णा राय का अबतक ज्ञात आपराधिक इतिहासः
1. मकेर थाना कांड सं0-126 / 15 , धारा -395 / 415 भा0 द0 वि0
2. मशरख थाना कांड सं0-317 / 15 , धारा -392 / 34 भा0 द0 वि0
3. भगवान बाजार थाना कांड सं0-391 / 17. धारा -399 / 402 भा0 द0 वि0 एवं 25 ( 1 – बी ) 26 / 35 आर्म्स
4. गरखा थाना कांड सं0-20 / 17 धारा -399 / 402 भा0 द0 वि0
5. गरखा थाना कांड सं0-360 / 17 धारा -394 / 304 / 120 ( बी ) भा0 द0 वि0
6. खैरा थाना कांड सं0-1 / 22 धारा 395 भा0 द0 वि0
7. डेरनी थाना कांड सं0-91 / 17 धारा 302 / 34 भा0 द0 वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट
8. गरखा थाना कांड सं0-287 / 17 धारा -302 / 34 भा0 द0 वि 0 एवं 27 आर्म्स एक्ट
Exit mobile version