Chhapra: रसूलपुर थाना क्षेत्र में 20 अगस्त को सीएसपी संचालक से हुए लूट के मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. पुलिस ने इस लूटकांड में लूटे गए लगभग 77 हज़ार रुपये में से 54 हज़ार रुपये बरामद कर लिए है. वही 4 अपराधियों को इस मामले में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से 2 कट्टा, 4 गोली, लूटी गई टैब और मोबाइल भी बरामद किए है.

पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने बताया कि रसूलपुर थाना अंतर्गत चपरासी बांध से अपराध की योजना बनाते चार अपराध कर्मियों को 30 सितंबर के तड़के अग्नियास्त्र एवं गोली के साथ गिरफ्तार किया गया. जिनसे पूछताछ के बाद रसूलपुर थाना कांड संख्या 146/19 का उद्भेदन हुआ. उन्होंने बताया कि इस मामले में लूटे गए लगभग 77 हज़ार रुपये में से 54 हज़ार रुपये बरामद कर लिए गए हैं. साथ ही कांड में लूटा गया टैब तथा मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है.
उन्होंने बताया कि इस मामले में चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. जिनमें एकमा थाना क्षेत्र के हुसेपुर निवासी रोशन कुमार ओझा, रसूलपुर थानाक्षेत्र निवासी मिंटू कुमार राम, सलेमपुर मांझी थाना क्षेत्र के त्रिभुवन चौधरी और इसुआपुर थानाक्षेत्र के गम्हरिया निवासी अनुज कुमार को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि सीएसपी संचालक के पूर्व कर्मी अनुज कुमार ने ही अपराध की योजना बनाई थी और अपराधियों को इसकी जानकारी दी थी.
एसपी ने बताया कि इस कांड में संलिप्त सभी अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. कांड के उद्भेदन में रसूलपुर थानाध्यक्ष रामसेवक रावत और पुअनि दयानंद ओझा ने अहम भूमिका निभाई.
-
पटना में हुए बलात्कार का जन अधिकार छात्र परिषद ने किया विरोध, मुख्यमंत्री का फूंका पुतला
-
छपरा में नागरिकता संशोधन बिल का जबरदस्त विरोध, सड़कों पर उतरे मुस्लिम समुदाय के लोग
-
छपरा में मार्ट के पार्किंग से बाइक चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात, देखिये
-
#सोनपुर थाना क्षेत्र से अपराध की योजना बनाते 5 अपराधी गिरफ्तार
#Crime #BiharCrime #Saran -
महाराजगंज से पटना DMU ट्रेन चलाने की सांसद सिग्रीवाल ने संसद में उठाई मांग
Chhapra Today महाराजगंज से पटना DMU ट्रेन चलाने की सांसद सिग्रीवाल ने संसद में उठाई मांग https://chhapratoday.com/saran/mp-demands-to-new-dmu-train/ -
सारण जिला कांग्रेस कमेटी ने दिया एक दिवसीय धरना