Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

डकैती की योजना बना रहे अपराधियों को अवैध हथियार के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

Chhapra/Mashrak: मशरख थानान्तर्गत डकैती की योजना बना रहे अपराधियों को अवैध हथियार के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

सारण पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार दिनांक- 31.10.23 को मशरख थाना पुलिस टीम को गुप्त सुचना मिली थी कि सा०- चकला स्थित ब्रहम स्थान के पास कुछ अपराधी डकैती की योजना बना रहे है।

पुलिस ने उक्त सूचना पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए 04 अपराधियों को अवैध हथियार के साथ पकड़ा। पकड़े गए अपराधियों के पास से 01 देशी कट्टा, 02 जिंदा कारतूस, 01 चाकू एवं 02 मोबाइल को जप्त किया गया।

इस संबंध में मशरख थाना कांड सं0-544/23, दिनांक-31.10.23, धारा-399 / 402/414 भा0द0वि० एवं 25 ( 1-बी) ए / 26/35 आर्म्स अधि0 दर्ज किया गया है।

पकड़ाये अपराधियों के द्वारा पानापुर थाना कांड संख्या-224 / 23 में मोटरसाईकिल एवं मोबाइल लूट की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। इनके निशानदेही पर लूटी गई मोटरसाइकिल एवं 08 मोबाईल को बरामद किया गया है।

घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।

– गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता

1. विकास महतो, पिता सत्येन्द्र महतो, सा०-डीह छपिया, थाना-तरैया, जिला- सारण ।

2. रिपु गिरी, पिता रामबाबू गिरी, सा०-डीह छपिया थाना-तरैया, जिला- सारण।

3. विराट कुमार ओझा, पिता राज कुमार ओझा सा०-जैयथर, थाना-तरैया, जिला- सारण।

4. राजा राय, पिता विशुनदेव राय सा०- गुनराजपुर, थाना-तरैया, जिला- सारण ।

जब्त, बरामद सामानों की विवरणी

देशी कट्टा -01, जिंदा कारतूस 02, मोबाईल 10 चाकू 01 एवं लूट गई मोटरसाईकिल-02 >

टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी

थानाध्यक्ष, मशरख थाना, थानाध्यक्ष, पानापुर थाना पु०अ०नि० प्रवेश कुमार तरैया थाना पु०अ०नि० नवलेश कुमार इसुआपुर थाना एवं थाना के अन्य कर्मी ।

Exit mobile version