Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

पतंगबाजी विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर चले ईंट-पत्थर, 15 के खिलाफ मुकदमा

मुरादाबाद:  कटघर थाना क्षेत्र में पतंगबाजी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर ईंट-पत्थर चले। इस दौरान एक पक्ष के लोग दरवाजा तोड़कर महिला के घर में घुस गए और उसके बच्चों से जमकर मारपीट की। पथराव और मारपीट में महिला समेत कई लोग घायल भी हो गए। घटना से मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह स्थिति को नियंत्रित किया। इसके बाद घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। एक घायल की हालत गंभीर बनी हुई है। देर रात दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने 14 नामजद समेत 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

कटघर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पीरजादा में रोजे वाली मस्जिद के पास रहने वाले मोहम्मद सलीम ने बताया कि शनिवार दोपहर में पड़ोस में रहने वाले मोहम्मद फैजान, मोहम्मद शाकिर और आसिफ उर्फ सोनू मकान की छत पर पतंग उड़ा रहे थे। इस दौरान वह आपस में गाली-गलौज भी कर रहे थे। इस पर उनके भाई रईस छत पर पहुंचे और गालियां देने का विरोध किया। आरोप है कि आसिफ उर्फ सोनू और उसके भाई मोहम्मद आदिल रईस को गालियां देने लगे। इसके बाद दोनों ने ईंट-पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। रईस आरोपियों के घर शिकायत करने गया तो दोनों आरोपियों ने अपने भाइयों गजा अलीए सुब्हान, इदरीश और अब्दुल मलिक को भी बुला लिया। इन लोगों ने रईस को घेर लिया और सरियों तथा छुरियों से हमला करके लहूलुहान कर दिया। हंगामा होने पर पहुंचे मोहल्ले के ही शाहिद और आलम घायलों को उठाकर लाए। इसके बाद भी दबंगों ने उनके घरों पर ईंट-पत्थर बरसाए। मोहम्मद सलीम की तहरीर पर पुलिस ने मोहम्मद फैजान, मोहम्मद शाकिर, आसिफ उर्फ सोनू और उसके पांच भाइयों मोहम्मद आदिल, गजा अली, सुब्हान, इंदीस अब्दुल मलिक समेत आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। उधर हाजरा ने बताया कि उसके बच्चों की दूसरे पक्ष से कहासुनी हो गई थी। इसके बाद रईस, उसका भाई अतीक, हारिश, जैद, राशिद पुत्र यामीन और शकील ने अपने उसके घर पर पथराव किया। हमलावर दरवाजा तोड़कर जबरन घर में घुस आए और उसे व उसके बच्चों को पीटा। इस दौरान हमलावरों ने धक्का देकर उसे जमीन पर गिरा दिया। हाजरा की तहरीर पर दो सगे भाइयों समेत छह नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की गई है।

Exit mobile version