Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

दुकान से जेवर चुराने के आरोप में तीन बुर्कानशी महिलाएं गिरफ्तार

मुरादाबाद: जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित ज्वैलरी दुकान से कीमती जेवरात चोरी कर लिए गए। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के जरिए तीन बुर्कानशी महिलाओं द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात सामने आई। सदर कोतवाली पुलिस ने शनिवार को तीनों महिला को गिरफ्तार कर लिया। तीनों के पास से ज्वैलरी शाप से चोरी की गई सोने की दो चेन भी बरामद कर ली गईं।

संजीव कुमार पुत्र रामकीर्ति की बाजार गंज में सिंहल ज्वैलर्स नाम से सोने-चांदी की दुकान है। दुकान स्वामी के अनुसार दो दिन 17 फरवरी को उनकी दुकान पर कुछ बुर्कानशी महिलाएं जेवरात देखने के लिए पहुंची। तीनों ने जेवरात देखने के दौरान सोने की दो चेन बुर्के की आड़ में साफ कर दी। इसके बाद जेवरात पसंद नहीं आने की बात कहकर दुकान से चली गईं। कुछ देर बाद सर्राफा व्यापारी संजीव कुमार ने दुकान का स्टाक चेक किया तो दो चेन गायब मिलीं। उन्होंने तत्काल दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो तीनों महिलाएं चोरी करते रंगे हाथ कैमरे में कैद नजर आईं। उन्होंने इस संदर्भ में शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। कोतवाली पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर तीनों महिलाओं की तलाश करनी शुरू कर दी थी। शनिवार को पुलिस ने तीनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में तीनों ने अपने नाम समा पत्नी इंतजार हुसैन निवासी मुफ्ती टोला थाना मुगलपुरा, आसिया पत्नी वसीम उर्फ मुन्ना निवासी गोकुलदास डिग्री कालेज स्कूल के पास थाना मुगलपुरा व नाजमा पत्नी वजीर अहमद निवासी गोकुलदास स्कूल के पास थाना मुगलपुरा बताया। पूछताछ में तीनों ने चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात कबूली। इंस्पेक्टर कोतवाली ने बताया कि तीनों के पास से चोरी की गई सोने की चेन भी बरामद कर ली गई हैं।

Exit mobile version