मतदाताओं से शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील

मतदाताओं से शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील

Chhapra: पंचायत निर्वाचन के दशम् चरण में अमनौर और मढौरा प्रखण्ड में मतदान होगा. मतदान को  स्वच्छ, निष्पक्ष, भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए मढौरा, अमनौर, गौरा ओ० पी०, भेल्दी थानान्तर्गत संवेदनशील बुथों का निरीक्षण, एरिया डोमिनेशन एवं फ्लैग मार्च का आयोजन हुआ.
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के निर्देश पर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सदर मुनेश्वर प्रसाद, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी मढौरा इन्द्रजीत बैठा, पुलिस उपाधीक्षक ( मुख्यालय ) सौरभ जयसवाल, पुलिस उपाधीक्षक ( परिक्ष्यमान ) ज्योति कश्यप, अंचल पुलिस निरीक्षक मढौरा के नेतृत्व में एरिया डोमिनेशन एवं फ्लैग मार्च का आयोजन किया.
अमनौर प्रखण्ड के अमनौर, भेल्दी थानान्तर्गत वसंतपुर बंगला, अमनौर हरनारायण, अपहर, धर्मपुर जाफर, रसुलपुर, परशुरामपुर, बलहर, धरहरा, धरहरा खुर्द, मढौरा प्रखण्ड के गौरा ओ० पी०, मढौरा थानान्तर्गत नरहरपुर, मोचहा, रामपुर, रसुलपुर, गौरा, मुबारकपुर, बरदहिया, गवालपुर, भावलपुर, मिर्जापुर आदि पंचायत, गॉवों में संवेदनशील बुथों एवं प्रत्याशीयों एवं अन्य माध्यम से प्राप्त आवेदनों के आधार पर चिन्हित स्थलों, बुथों पर एरिया डोमिनेशन एवं फ्लैग मार्च कर वैसे असामाजिक तत्वों के विरूद्ध जो मतदान / मतगणना के दौरान विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न कर सकते थे निरोधात्मक कार्रवाई की गयी. लोगों को मतदान प्रक्रिया में भयमुक्त होकर भाग लेने हेतु अपील की गई.
एसपी ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा प्रत्येक दिन सघन वाहन चेकिंग की जा रही है एवं पुरी सतर्कता बरती जा रही है. जिला में कुल 29 स्थानों पर बार्डर सिलिंग, चेक पोस्ट चिन्हित करते हुए उन स्थानों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर अवैध आग्नेयशास्त्र, शराब के साथ आवागमन की रोकथाम हेतु सघन वाहन चेकिंग की कार्रवाई की जा रही है. किसी के प्रलोभन या भय में नहीं आए एवं जो प्रलोभन देते है या भय दिखाते है उसके संबंध में सारण पुलिस नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नं० 06152-232307 पर सूचित कर सकतें है. किसी प्रकार की जानकारी या शिकायत दर्ज करने हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय नियंत्रण कक्ष के दूरभाष सं० – 06152-242411 पर संपर्क कर सकते है.
0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें