Chhapra: भगवान बाजार थाना क्षेत्र के छोटा ब्रह्मपुर ब्राह्मण टोली से पुलिस ने चोरी के एक मोबाइल के साथ मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार मोबाइल चोर ने हाल ही में हुए झपटा मारकर मोबाइल छीनने के एक मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.
इसे भी पढ़ें: VIDEO: छपरा कचहरी स्टेशन के समीप शंटिंग के दौरान स्पेशल ट्रेन की एक बोगी पटरी से उतरी, कोई हताहत नहीं
डीएसपी ने प्रेस वार्ता कर बताया कि अपराधी ने एक साथी के साथ कई मोबाइल चोरी घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की है. उन्होंने बताया कि इन लोगों के द्वारा मोबाइल चोरी कर शहर के माँ टेलकम मोबाइल दुकान में मोबाइल सेट का लॉक तोड़वाया जाता है. उन्होंने बताया कि तकनीकी अनुसंधान के आधार पर भगवान बाजार थाना क्षेत्र के छोटा ब्रह्मपुर ब्राह्मण टोली के निवासी संदीप कुमार पांडेय को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से सात एंड्राइड सहित आठ अदद विभिन्न कंपनियों के मोबाइल सेट बरामद किए गए हैं.
उन्होंने बताया कि इनके द्वारा छपरा और बलिया में झपट्टा मारकर लोगों से मोबाइल छिनने की बात स्वीकार की गई है.