स्वर्ण व्यवसायी हत्याकांड का हुआ उद्भेदन, दोस्त ही निकला कातिल

स्वर्ण व्यवसायी हत्याकांड का हुआ उद्भेदन, दोस्त ही निकला कातिल

Chhapra: सारण जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र के गवन्दरी गांव निवासी स्वर्ण व्यवसायी अरुण साह हत्याकांड का उद्भेदन पुलिस ने कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने मृतक अरुण साह के मित्र आशीष श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया है. साथ ही खून से सना कपड़ा, सोने का आभूषण और बाइक बरामद किया है.

इसे भी पढ़ें: अपराधियों ने की स्वर्ण व्यवसायी की चाकू गोदकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी

इस संबंध में सारण के एसपी संतोष कुमार ने बताया कि सारण पुलिस ने हत्याकांड का 24 घंटे के भीतर उद्भेदन कर दिया है. उन्होंने बताया कि इस हत्याकांड को मृतक अरुण साह के मित्र आशीष श्रीवास्तव ने सोने के आभूषण और नौकरी के नाम पर दिए गए पैसे को हड़पने के नियत से अंजाम दिया गया था.

पुलिस के इस संदर्भ में भेल्दी थाना कांड संख्या 373/21 दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया. अनुसंधान के क्रम में संदेह के आधार पर आशीष श्रीवास्तव से गहन पूछताछ की गई जिसमें उसने इस हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. आरोपित ने बताया कि उसने मृतक अरुण साह से रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर समय समय पर पैसा लिया है और नौकरी नही दिला सकने के कारण अरुण शाह द्वारा पैसा वापस करने की मांग की जा रही थी. इसके अलावा उसने अरुण शाह के माध्यम से छपरा के साहेबगंज स्थित आकाश अलंकार ज्वेलर्स से 14 नवम्बर 2021 को 200 ग्राम सोना का चार हार जिसकी मूल्य लगभग 10 लाख बताई जाती है उधार लाया गया था.

एसपी ने बताया कि इसकी पुष्टि अनुसंधान के क्रम में आकाश ज्वेलर्स के मालिक के द्वारा की गई है. उन्होंने बताया कि आशीष के मन में लालच आ जाने से उसने षड्यंत्र के तहत अरुण को बुलाकार धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या को अंजाम दिया. एसपी ने बताया कि उसकी निशानदेही पर घर में छुपाकर रखा गया खून से सना कपड़ा, जूता, खून लगा बाइक एवम सोना का गहना बरामद किया गया है. आशीष रेलवे में लोको पायलट की नौकरी करता है.

इस हत्याकांड का उद्भेदन करने वाली टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मढ़ौरा इंद्रजीत बैठा, पुअनि संतोष कुमार सिंह, भेल्दी थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह समेत पुलिसकर्मी शामिल थें.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें