Chhapra: सारण के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सारण पुलिस द्वारा ज़िले में अवैध मादक पदार्थ का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, तस्करों एवं कारोबारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में दिनांक- 26.09.2024 को मुफ्फसिल थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि 01 व्यक्ति ग्राम-बदलू टोला स्थित गोरिया टोला के पास मादक पदार्थ (स्मैक) की खरीद/बिक्री कर रहे हैं। उक्त सूचना पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए गोड़िया टोला पहुँच कर छापामारी किया। छापामारी कर कुल-23.40 ग्रा० स्मैक एवं 2,060/- रूपया जप्त कर दीपक राय, पिता स्व० सीताराम राय, सा०-दौलतगंज, थाना-भगवान बाजार, जिला-सारण को गिरफ्तार किया।
इस संदर्भ में मुफ्फसिल थाना कांड संख्या- 585/24, दिनांक- 27.09.2024 धारा 21 (बी)/22 एन०डी०पी०एस० एक्ट दर्ज किया गया है। इसमें संलिप्त कारोबारियों / माफियाओं की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार छापेमारी अभियान जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्त दीपक राय का अब तक का ज्ञात अपराधिक इतिहास:-
1. भगवानबाजार थाना कांड-29/8, दिनांक-25.03.2008, धारा- 394 भा०द०वि०
2. भगवानबाजार थाना कांड-182/11, दिनांक-14.11.11, धारा 414 भा०द०वि एवं 25 (1-बी0) ए-बी 35 आर्म्स एक्ट ।
3. भगवानबाजार थाना कांड सं0-146/17, दिनांक-25.04.17, धारा 399/401/414 भा०द०वि० । , धारा-366 (ए)/34 भा०द०वि०।
4. भगवानबाजार थाना कांड सं0- 293/16, दिनांक-15.10.16
5. भगवानबाजार थाना कांड सं0-82/15, दिनांक-03.04.15, धारा-376/511 भा०द०वि० ।
6. भगवानबाजार थाना कांड सं0-14/18, दिनांक-16.01.18, धारा-30/37 बि०म०नि० एवं उत्पाद अधि०
7. भगवानबाजार थाना कांड सं0- 546/22, दिनांक-22.11.22, धारा-20/22 एन०डी०पी०एस० एक्ट । >
जब्त, बरामद सामानों की विवरणी :-
1. स्मैक-23.40 ग्रा0, 2. नगद राशि-2,060 रूपया