Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

देर रात एसपी ने कई थानों का किया निरीक्षण, एक निलंबित

देर रात एसपी ने कई थानों का किया निरीक्षण, एक निलंबित

Chhapra: सारण पुलिस अधीक्षक द्वारा सोमवार की रात्रि में सहाजितपुर थाना का वार्षिक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान थाना भवन के साथ ही थाना के सभी अभिलेखों, पंजियों की जाँच की गई तथा जिन अभिलेखों, पंजियों के संधारण में त्रुटि पाई गई उसको सुधार करने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष, सहाजितपुर थाना एवं सहाजितपुर थाना के सभी पुलिस पदाधिकारियों, कर्मियों एवं चौकीदारों को “ स्वच्छ , पारदर्शी एवं भ्रष्टाचार मुक्त पुलिसिंग “, अपराध नियंत्रण हेतु प्रभावकारी गश्ती करने एवं मद्यनिषेध कानुन के अनुपालन तथा अन्य कई बिन्दुओं पर अनुपालन हेतु आवश्यक दिशा – निर्देश दिया गया.

तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा वापसी के क्रम में बनियापुर थाना का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान बनियापुर थाना में संतरी ड्यूटी गृहरक्षक / 3067 सत्येन्द्र नारायण सिंह एवं ओडी ड्यूटी मो० आजाद खाँ को अपने कर्त्तव्य पर मुस्तैद पाया गया. जिसकी सराहना करते हुए पुलिस अधीक्षक , सारण द्वारा दोनों पुलिस पदाधिकारी / कर्मी के मनोबल को बनाये रखने हेतु पुरस्कृत किया गया.

पुलिस अधीक्षक द्वारा अग्रतर औचक निरीक्षण के क्रम में जलालपुर थाना में ओडी ड्यूटी में प्रतिनियुक्त सअनि उमाकान्त तिवारी अनुपस्थित पाये गये. जिस हेतु ओडी पदाधिकारी सअनि उमाकान्त तिवारी द्वारा ओडी में अनुपस्थित रहने एवं थानाध्यक्ष , जलालपुर थाना द्वारा अपने अधीनस्थों पर नियंत्रण नहीं रखने के कारण अविलंब सदेह उपस्थित होकर स्पष्टीकरण समर्पित करने का निर्देश दिया गया. सअनि उमाकान्त तिवारी द्वारा उपस्थित होकर अपना स्पष्टीकरण समर्पित किया गया, जिसे असंतोषजनक पाते हुए पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया एवं उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया. साथ ही पुअनि रामयश राय, थानाध्यक्ष, जलालपुर थाना के द्वारा समर्पित स्पष्टीकरण को असंतोषजनक पाते हुए अपने अधीनस्थों पर प्रभावी नियंत्रण नहीं रखने के कारण पुअनि रामयश राय, थानाध्यक्ष, जलालपुर थाना को एक निंदन की सजा दी गई तथा भविष्य के लिए सचेत किया गया. पुनरावृति होने पर कठोर अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी.

औचक निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा थाना गश्ती वाहन एवं प्रमुख बाजारों में पैदल गश्ती की चेकिंग की गई तथा सम्बंधित पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा – निर्देश दिया गया.

Exit mobile version