राजगढ़: शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र के मातामंड मौहल्ले में रहने वाले 45 वर्षीय युवक ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग जांच के आधार पर सोमवार को पत्नी के खिलाफ आत्महत्या को मजबूर करने का प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार 13 फरवरी की शाम मातामंड मौहल्ला निवासी अशोक (45) पुत्र हजारीलाल हरिजन ने कमरे की म्याल से रस्सी बांधकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की, जिसमें ज्ञात हुआ कि पत्नी संतोषीबाई के द्वारा उसे लगातार प्रताड़िता किया जा रहा था, जिससे तंग होकर आत्महत्या करने को मजबूर हुआ। पुलिस ने आरोपित पत्नी के खिलाफ धारा 306 के तहत प्रकरण दर्ज किया।
A valid URL was not provided.