Chhapra: सारण जिले में इन दिनों आपराधिक घटनाओं में वृद्धि देखी जा रही है. अपराधी एक के बाद एक कांड को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहें है.
ताजा मामला में छपरा मंडल कारा के गेट पर तैनात एक गृह रक्षक को सोमवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी. जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया. गोली उसके पैर में लगी है. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका ईलाज जारी है.
घायल गृह रक्षक रामशंकर यादव है. जो मंडल कारा के मुख्य गेट पर तैनात था. घायल गृह रक्षक ने बताया कि रात में बाइक सवार अज्ञात अपराधियों में उसके ऊपर फायरिंग कर दी. जिससे वह घायल हो गया. हालांकि उसने घटना की वजह को पूर्व का निजी विवाद भी बताया है.