Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

लगातार हो रही लूट की घटना से सर्राफा कारोबारी चिंतित

Chhapra: जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सर्राफा व्यापारियों के प्रतिष्ठानों समेत हो रही लूट की घटनाओं से आम लोगों में कानून व्यवस्था को लेकर चिंताएं बढ़ गयी हैं.

सोमवार को छपरा शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के पीएन ज्वेलर्स में हुई लूट की घटना से सर्राफा कारोबारियों में भय व्याप्त है. सर्राफा कारोबारियों का कहना है कि अपराधियों में पुलिस प्रशासन का कोई खौफ नहीं है. पुलिस गश्ती भी ना के बराबर होने से अपराधियों का मनोबल बढ़ जाता है. दुकानदारों का कहना है कि अपराधी ग्राहक के रूप में भी अपराधिक घटना को अंजाम दे रहें हैं ऐसे में उन्हें पहचानना बेहद कठिन कार्य है. अपराधियों के डर से कारोबारी अपना कारोबार तो बंद नहीं कर सकते, ऐसे में सरकार को चाहिए कि उन्हें पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराया जाये.

क्या कहते हैं सर्राफा व्यापारी   

सर्राफा व्यापारी अपराधियों के केंद्र बिंदु बन गए हैं. जिससे आय दिन घटनाएँ हो रहीं हैं. सुरक्षा व्यवस्था डेवलप करना होगा. खासकर तब जब शो रूम का चलन शुरू हुआ है. जब मंडियों के बाहर भी सर्राफा दूकान खुल रहें हैं. बिहार में भी व्यापार बढ़ा है और मेट्रोपोलिटन के जैसा शो रूम बिजनेस शुरू हुआ है. ऐसे में दूकानदार अपना सामान स्टॉक डिस्प्ले में लगा के रखते है. जिससे बिहार की अर्थव्यवस्था भी सुदृढ़ हो रही है. लेकिन पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था नहीं मिलने से सर्राफा व्यवसाय प्रभावित हो रहा है और आय दिन सर्राफा कारोबारियों के साथ अपराधिक घटनाएँ हो रही हैं.

उन्होंने कहा कि फेडरेशन ने बिहार सरकार से मांग की है कि मंडी की सुरक्षा के लिए विशेष थाना की स्थापना करने की जरुरत है. सरकार के द्वारा पुलिस को विशेष गश्ती का आदेश देना चाहिए. उन्होंने मांग किया कि सक्षम दुकानदारों को बन्दूक का लाइसेंस देना चाहिए. इसके लिए फेडरेशन से जानकारी ली जा सकती है, ताकि व्यवसायी अपनी सुरक्षा खुद कर सकें.
    -वरुण प्रकाश, अध्यक्ष, आल इंडिया ज्वेलर्स गोल्ड स्मिथ फेडरेशन, सारण के अध्यक्ष

 

 

अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है. पुलिस का खौफ अपराधियों में बिल्कुल नही है. साहेबगंज सोनारपट्टी के पास पुलिस पिकेट की कई बार मांग की गई अबतक नही हुआ. ऐसे में दुकानदारों में खौफ है. सभी अपनी सुरक्षा के लिए चिंतित हैं.
-मनोज कुमार, न्यू जेo अलंकार, मौना चौक, छपरा

       

 

Exit mobile version