ट्रेन में चोरी करने वाला गिरोह गिरफ्तार

ट्रेन में चोरी करने वाला गिरोह गिरफ्तार

Chhapra: दिघवारा रेलवे स्टेशन में सघन चेकिंग के दौरान राजकीय रेल पुलिस ने दिनांक-17.08.2024 को एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया। जो पुलिस को देख कर भाग रहा था। राजकीय रेल पुलिस ने उसे पकड़कर पूछ-ताछ की तो उसने बताया कि वह अपने अन्य साथी के साथ मिलकर सदभावना एक्सप्रेस से ट्राॅली बैग चोरी कर ले जा रहा था।

तकनीति अनुसंधान तथा छापामारी के क्रम में फरार तीन अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में सोनपुर रेल थाना कांड सं0-116/24 दिनांक-17.08.2024 धारा-303(2)/317(2) बी0एन0एस0 दर्ज कर सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

पूछ-ताछ के दौरान सभी के द्वारा यह भी बताया गया कि दिनांक-10.08.2024 को सदभावना एक्सप्रेस से एक ट्राॅली बैग चोरी किया था, जिसमें ज्वेलरी तथा नगद रूपया था। इस संबंध में सोनपुर रेल थाना कांड सं0-113/24 दिनांक-11.08.2024 धारा-303(2) बी0एन0एस0 दर्ज है। उक्त ज्वेलरी तथा नगद रूपया के बारे में पूछने पर बताया कि राजीव कुमार, उम्र-32 वर्ष, पे0 जयप्रकाश साह, सा0 हरौली चैक, थाना काजीपुर, जिला वैशाली, जो सोनार का कार्य करता है हाजीपुर में ज्वेलरी की दुकान पर जेवरात बेचे थे, जिसे सुनार ने गला दिया जिसकी एवज में 3,07,000/-रुपया मिला था। उक्त सुनार को गिरफ्तार किया गया व इसकी निशानदेेही पर ज्वेलरी की दुकान से गलाया हुआ 45 ग्राम सोना विधिवत जब्त किया गया।

अभियुक्त के ठिकाने तलाशी के क्रम में संदिग्ध अवस्था में एक मोटर साईकिल बिना कागजात का पाया गया, जो चोरी का प्रतित हो रहा था, जिसे विधिवत जब्त किया गया। फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त
1. सुनील कुमार, उम्र-19 वर्ष, पे0 मिथिलेश पासवान, सा0 ढेंगुआ, थाना फतुहा, जिला पटना।
2. संतोष कुमार उर्फ श्रवण, उम्र-40 वर्ष, पे0 रामप्रवेश राय, सा0 बीर ओरियारा महादेव स्थान, थाना धनरूआ, जिला पटना।
3. निरज कुमार, उम्र-34 वर्ष, पे0 शत्रुधन राय, सा0 सहजादपुर जितवारपुर, वार्ड सं0-01, थाना सदर, जिला वैशाली
4. राजीव कुमार, उम्र-32 वर्ष, पे0 जयप्रकाश साह, सा0 हरौली चैक, थाना काजीपुर, जिला वैशाली

अभियुक्त के पास से बरामद सामान की विवरणीः-
1. मोबाईल-05,
2. ट्राॅली बैग-01,
3. पिट्ठु बैग-02,
4. जुता-03 जोडी,
5. पेचकस-02,
6. अन्य मशरफी कपडा।

दिनांक-10.08.2024 तथा अन्य तिथि को चोरी गये बरामद समानों की विवरणी
1. ठोस सोना-45 ग्राम (किमत करीब-3,50,000/-रुपया)
2. मोटर साईकिल-01

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें