स्वर्ण व्यवसायी के घर हुई डकैती में चार अपराधी हथियार, कैश और आभूषण सहित गिरफ्तार

स्वर्ण व्यवसायी के घर हुई डकैती में चार अपराधी हथियार, कैश और आभूषण सहित गिरफ्तार

बेगूसराय:  बेगूसराय पुलिस ने पांच दिसंबर को जिला मुख्यालय के मियांचक में स्वर्ण व्यवसायी कपिलेश्वर मंडल के घर हुई भीषण डकैती मामले में संलिप्त चार अपराधियों को हथियार, लूटे गए जेवरात और नगद के साथ गिरफ्तार कर लिया है। यह जानकारी शुक्रवार को कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी अवकाश कुमार ने दी। एसपी ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों में पश्चिम बंगाल निवासी गोपाल चौधरी, पटना जिला के बाढ़ दयाचक निवासी मोहम्मद कलीम, नवादा जिला के नवीनगर नगर थाना क्षेत्र निवासी अविनाश कुमार तथा पटना जिला के खाजेकला मच्छरहट्टा निवासी रंजीत कुमार गिरफ्तार किया गया है। अपराधियों के पास से तीन पिस्टल, एक देसी पिस्तौल, 20 गोली, 79 ग्राम सोना, एक किलो चांदी के साथ सात लाख 52 हजार रुपया, घटना में प्रयुक्त कार और दो मोटरसाइकिल बरामद किया गया है।

एसपी ने बताया कि मियांचक मोहल्ला में व्यवसायी कपिलेश्वर मंडल के घर में घुसकर अपराधियों ने हथियार के बल पर घरवालों को कब्जे में लेकर डकैती की बड़ी घटना को अंजाम दिया था। इस घटना में अपराधियों ने कपिलेश्वर मंडल के पुत्र राजीव मंडल को चाकू मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया तथा 70 किलोग्राम चांदी, पांच सौ ग्राम सोना तथा 70 हजार रुपया नगद की डकैती की घटना को अंजाम दिया था। उक्त कांड के उद्भेदन, लूटे गए सामान की बरामदगी एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सदर डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने अपराधियों के छुपने के ठिकानों पटना, हाजीपुर, बेगूसराय तथा बिहार के बाहर पश्चिम बंगाल तक छापेमारी किया। जिसमें पश्चिम बंगाल स्थित पुरूलिया से गोपाल चौधरी के घर से लूटे गए सामान में से एक किलो चांदी, 79 ग्राम सोना तथा एक लाख 72 हजार रूपया नगद बरामद किया गया। अनुसंधान एवं छापेमारी के दौरान सूचना मिली कि मई में नगर थाना में स्वर्ण व्यवसायी के दुकान से हुए लूट कांड का कुख्यात अपराधी मटिहानी निवासी शशि ठाकुर अपने गैंग के साथ मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भारद्वाज नगर में किराए के मकान पर पैसे का बंटवारा कर हथियार से लैस मटिहानी की ओर जा रहा है । इसी सूचना पर विशेष अनुसंधान दल के सदस्यों द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मटिहानी थाना के बदलपुरा चौक से चार लोगों को गिरफ्तार किया, जबकि मुख्य सरगना शशि ठाकुर भाग निकला। पूछताछ में अपराधियों ने बताया कि कपिलेश्वर मंडल के घर हुई लूटपाट के आभूषण को गलाकर बाकरगंज पटना में बेचा गया था।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें