बेगूसराय: बेगूसराय में खेत की रखवाली करने गए एक किसान का झोपड़ी से लटका शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना बछवाड़ा थाना क्षेत्र के चमथा दादुपुर दियारा की है। मृतक किसान दादुपुर निवासी नाथो पासवान है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नाथो पासवान मंंगलवार की रात अन्य दिनों की तरह अपने खेत की रखवाले करने के लिए डेरा पर गया था। बुधवार को काफी देर तक घर नहीं लौटने पर कुछ लोग डेरा के पास गए तो झोपड़ी में नाथो का शव लटका हुआ देखकर इसकी सूचना बछवाड़ा थाना को दी। परिजनों का आरोप है कि किसी ने हत्या कर शव को आत्महत्या का रुप देने के लिए झोपड़ी में लटका दिया है।
