Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

अंजान नंबर से व्हाट्सएप या चैटिंग एप पर वीडियो कॉल से रहें सावधान!, पुलिस ने किया आगाह

अगर अंजान नंबर से आपके व्हाट्सएप या किसी अन्य चैटिंग एप पर वीडियो कॉल तथा फेसबुक या अन्य सोशल साइट पर अंजान महिला द्वारा फ्रेन्ड रिक्वेस्ट भेजा जाता है तो हो जायें सावधान!. ऐसे मामलों में सावधानी नहीं बरतने से आप Sextortion के शिकार हो सकते हैं. 
लोगों को इस तरह के मामलों में उलझा कर उनसे पैसे की उगाही करने के इस साईबर क्राईम से सतर्क रहने की सारण पुलिस ने सभी से अपील की है.   
क्या है Sextortion?
साइबर अपराध में सक्रिय महिलाओं के द्वारा ऑनलाइन वीडियो कॉल के माध्यम से सेक्स वीडियो बनाकर यूजर्स से पैसा ऐंठने के लिए ब्लैकमेल करना और फिर उनसे पैसे की डिमांड करना सेक्सटौर्शन कहलाता है   
पुलिस ने बताया है कि इस तरह के साईबर काण्ड से संबंधित किसी भी प्रकार की सहायता के लिए National Cyber Crime Reporting Portal हेल्पलाईन नं0–155260 , साईबर सेल नं0-0612-2216236 तथा पुलिस हेल्पलाईन नं0–18603456999 पर सम्पर्क करने के साथ ही Website – https://cybercrime.gov.in/ के माध्यम से भी साईबर क्राईम से संबंधित शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
Sextortion से बचाव हेतु कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां नीचे साझा की गई है।
Exit mobile version