शराब कारोबारी से संलिप्तता मामले में तरैया थाने के चौकीदार गिरफ्तार

शराब कारोबारी से संलिप्तता मामले में तरैया थाने के चौकीदार गिरफ्तार

Chhapra: शराब कारोबारी से संलिप्तता उजागर होने के पश्चात सारण पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार द्वारा चौकीदार योगेन्द्र राम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय कार्रवाई प्रारंभ करने का आदेश दिया है. पिछले दिनों शराब कारोबारी मुकेश सहनी के गिरफ्तारी के पश्चात उससे पुछ – ताछ में आए तथ्यों एवं तकनीकी साक्ष्य से शराब कारोबार में योगेन्द्र राम की संलिप्तता की बात सामने आई थी. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले का सत्यापन कर अग्रतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया.

सत्यापनोपरांत मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा की अगुवाई में थानाध्यक्ष तरैया / पानापुर द्वारा पुलिस बल के साथ छापामारी कर एक नाव एवं पॉच ड्रम से 1000 ली० स्प्रीट बरामद किया गया तथा इस सम्बंध में तरैयाँ थाना कांड सं0-287 / 21 दर्ज किया गया है. इस सम्बंध में अग्रतर अनुसंधान में चौकीदार 1/3 योगेन्द्र राम की संलिप्तता का पता चला एवं यह भी सूचना प्राप्त हुई कि शराब कारोबारी मुकेश सहनी द्वारा दिनांक -31.08.21 को जो शराब की खेप लाई गई है. उस शराब की खेप को तरैयाँ थाना के चौकीदार योगेन्द्र राम की मदद से ही दियारा के क्षेत्र में लाया गया है तथा इनके द्वारा शराब कारोबारियों के साथ लगातार सूचनाओं का आदान – प्रदान किया जाता है.

उपरोक्त तथ्यों के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक , सारण के निर्देश पर शराब कारोबार में संलिप्त चौ 0 1/3 योगेन्द्र राम , पिता – रामजी राम , सा०- आकूचक थाना – तरैया , जिला – सारण को दिनांक -17.09.21 को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. साथ ही पुलिस अधीक्षक सारण द्वारा चौ 0 1/3 योगेन्द्र राम को निलंबित कर दिया गया है तथा विभागीय कार्यवाही प्रारंभ की जा रही है.

कई स्त्रोतों से पुलिस पदाधिकारी, कर्मी, चौकीदार के शराब कारोबारी, अवैध बालू कारोबारी के साथ संलिप्तता की सूचना प्राप्त होती है तो उसका सत्यापन किया जाता है. सत्यापन के दौरान साक्ष्य प्राप्त होने पर इस सम्बंध में अग्रतर विधि – सम्मत, अनुशासनिक कार्रवाई की जाती है.

उल्लेखनीय है कि पिछले कई महीनों से शराब कारोबारी, अवैध बालू कारोबारी के साथ संलिप्तता पाते हुए कई पुलिस पदाधिकारी, कर्मी, चौकीदार के विरूद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की गई है एवं कई को गिरफतार करके जेल भेजा गया है.

0Shares
Prev 1 of 235 Next
Prev 1 of 235 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें