यात्री के हत्यारे को पकड़वाने में जीआरपी की मदद करने वाले होंगे पुरस्कृत

यात्री के हत्यारे को पकड़वाने में जीआरपी की मदद करने वाले होंगे पुरस्कृत

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा कचहरी स्टेशन पर पवन एक्सप्रेस ट्रेन में दरभंगा के यात्री की हत्या करने वाले अपराधी को पकड़वाने में मदद करने वाले व्यक्ति को राजकीय रेलवे पुलिस पुरस्कृत करेगी.

राजकीय रेलवे पुलिस ने हत्यारे की पहचान सीसीटीवी फूटेज की सहायता से कर ली है. अब लोगों से हत्यारे को पकड़ने में मदद करने की अपील की है. मदद करने वाले व्यक्ति को पुरस्कृत करने की बात भी कही गयी है.

इसे भी पढ़ें: छपरा से अमरनाथ यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं ने निकाली बाइक रैली, कई जगहों पर हुआ स्वागत

रेल थानाध्यक्ष सुमन प्रसाद सिंह ने बताया कि ट्रेन में यात्री की हत्या करने वाले हत्यारे की तस्वीर रेल पुलिस के पास है, जिसे पकड़ने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. उसे पहचान कर राजकीय रेलवे पुलिस को जो व्यक्ति सूचना देगा उसे पुरस्कृत करने का निर्णय लिया गया है.

इसे भी पढ़ें:छपरा जंक्शन के पास चलती ट्रेन में युवक की हत्या

आपको बता दें कि शुक्रवार की रात को छपरा- हाजीपुर रेलखंड पर कचहरी स्टेशन पर दरभंगा से लोकमान्य तिलक टर्मिनल जा रही पवन एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल कोच में दरभंगा जिले के घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के पङड़ी गांव निवासी जोगेश्वर कामती के पुत्र अनिल कामती की हत्या सीट के विवाद में एक अज्ञात सहयात्री के द्वारा कर दी गयी थी.

PHOTO: जीआरपी द्वारा जारी संदिग्ध व्यक्ति  की तस्वीर 

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें