CBI ने अपने ही DSP और इंस्पेक्टर को किया गिरफ्तार

CBI ने अपने ही DSP और इंस्पेक्टर को किया गिरफ्तार

रिश्वतखोर अधिकारियों के खिलाफ अभियान चलाने वाली सीबीआई ने अब अपने ही दो अधिकारियों को 55 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. इन अधिकारियों में डीएसपी आरके ऋषि और इंस्पेक्टर कपिल धनकड़ शामिल हैं. इसके अलावा सीबीआई ने अधिवक्ता मनोहर मालिक को भी गिरफ्तार किया है. बता दें कि एजेंसी ने बुधवार को डीएसपी आरके ऋषि के देवबंद और उनकी पत्नी के रुड़की स्थित आवास पर भी रेड की.

सीबीआई ने पिछले हफ़्ते ही गाज़ियाबाद में सीबीआई एकेडमी में तैनात इन दोनों अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर इनके ठिकानों पर रेड की थी. आरोप है कि वर्ष 2018 में तीन निजी कंपनियों ने बैंकों से गलत कागजात के आधार पर लोन लिया था. इसी मामले में हाल ही में सीबीआई ने 14 जगह रेड की थी.जिनमें दिल्ली, ग्रेटर नोएडा, नोएडा और गाज़ियाबाद भी शामिल हैं.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें