8 लाख से अधिक रुपये के नकली नोट एवं अन्य संदिग्ध सामान बरामद, धंधेबाज गिरफ्तार

8 लाख से अधिक रुपये के नकली नोट एवं अन्य संदिग्ध सामान बरामद, धंधेबाज गिरफ्तार

Chhapra: सारण पुलिस ने  नकली नोट बनाने वाले एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। पुलसी ने उसके पास से कुल 8,75,500/ रू0 नकली नोट एवं अन्य संदिग्ध समान बरामद किया है।

भगवान बाजार थाना को दिनांक-02.10.24 को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि स्टेशन चौक, छपरा स्थित दिल्ली होटल एवं गेस्ट हाउस के कमरा नं0-103 में एक ठग गिरोह के सदस्य जिसका नाम अनिस अशोक सपरा, जो गुजरात का रहने वाला ठहरा हुआ है। पूर्व में भी उक्त व्यक्ति के द्वारा पैसा डबल करने के नाम पर झांसा देकर ठगी करने का काम किया जा चुका है।

सारण पुलिस ने प्राप्त आसूचना पर त्वरित कार्रवाई कि गई। उक्त स्थान पर भगवान बाजार थाना पुलिस टीम के द्वारा छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में ठग गिरोह के एक सदस्य अनिस अशोक सपरा, पिता अशोक सपरा, पता राधेश्याम सोसाइटी, अहमदाबाद, गुजरात को गिरफ्तार कर दो मोबाईल, 26 पीस सादा चेक, चार पीस हस्ताक्षर किया हुआ चेक, रेलवे टिकट, डेबिट कार्ड एवं पाँच सौ रूपया जैसा 17 गड्डी, प्रत्येक में 100 पीस एवं 51 पीस अलग से (कुल-8,75,500 / रू0 नकली नोट) बरामद किया गया।

इस संबंध में भगवान बाजार थाना काण्ड संख्या-512/24, दिनांक-02.10.24, धारा-318(4)/338/336 (3)/340 (2) बी०एन०एस दर्ज किया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

छापामारी दल में पु०नि० सुभाष कुमार सह थानाध्यक्ष, भगवान बाजार थाना, स०अ०नि० चंद्र प्रकाश, स०अ०नि० महताब खान एवं थाना के अन्य कर्मी शामिल थें।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें