उत्तराखंड के रूड़की की मंगलौर कोतवाली के अंतर्गत एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. जहां एक प्रेमी ने प्रेमिका के साथ आए दो मासूम बच्चों को मौत के घाट उतार दिया. सौतेले बाप ने दोनों मासूम बच्चों को अपने रास्ते से हटाने के लिए मंगलौर कोतवाली अंतर्गत गंगनहर पुल से नहर में फेंक दिया.
जानकारी के मुताबिक, सुमन नाम की महिला का लाखन नाम के युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. सुमन के पति की 2019 में होली के दिन मौत हो गई थी. पति की मौत के बाद सुमन अपने कथित प्रेमी लाखन के यहां अपने दो बच्चों को लेकर चली गई थी.
काफी समय वह अपने 7 साल की बेटे लक्की और 6 साल के बेटे लवीश के साथ लाखन के यहां ही रह रही थी. बताया जा रहा है कि बीते रोज सुमन जब काम करने के लिए घर से गई तो बच्चे घर पर ही थे.