Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

बिहार: मां के साथ दो मासूमों की हत्या, ससुराल वाले फरार

पटना/पूर्वी चम्पारण: बिहार में शनिवार की सुबह पूर्वी चंपारण जिले के मधुबन थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव निवासी धर्मेंद्र भगत की पत्नी धर्मशिला देवी उनके 6 वर्षीय पुत्री काजल कुमारी व चार वर्षीय पुत्र हिमांशु कुमार की निर्मम हत्या कर दी गई। धर्मेंद्र भगत का विवाह स्थानीय थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में 8 वर्ष पहले योगेंद्र भगत की पुत्री के साथ हुआ था। ससुराल वाले फरार हैं।

घटना के संबंध में मृतका के भाई नागेंद्र कुमार ने बताया कि शुक्रवार को चार बजे शाम में फोन पर मेरी बहन से बात हुई। बहन ने कहा था कि भगिनी के हनुमानी का धागा टूट गया है जिसे कल बदलवा कर लाना है। सुबह फोन नहीं आया और मोबाइल ऑफ बताया तो बहन के घर मिलने गया वहां देखा कि बहन के ससुर सुरेंद्र भगत, जेठ जितेंद्र भगत दो बोरे को उठाए थे।

पूछने पर पता चला कि वे लोग बहन भगिनी और भगिना का दाह संस्कार करने जा रहे हैं। हल्ला करने के बाद वह लोग बोरे को जमीन पर पटक कर भाग निकले। एक बोरे में बहन का शव था तथा दूसरे बोरे में भगिना व भगिना का शव रखा था। मैंने गांव वालों को एकत्रित किया तथा पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर मोतिहारी एसपी नवीन चंद्र झा, पकड़ीदयाल डीएसपी सुनील कुमार सिंह, मधुबन थानाध्यक्ष राजेश कुमार पहुंचे तथा मामले की छानबीन की।

मृतका के परिजनों ने बताया कि मृतिका के ससुर सुरेंद्र भगत के चार पुत्र हैं। मृतिका के पति धर्मेंद्र उत्तर प्रदेश के देवरिया में कबाड़ का काम करता है।

मृतका के भाई ने अपने बहन व भगिना, भगिनी की हत्या का आरोप बहन के ससुर सुरेंद्र भगत, जेठ जितेंद्र भगत और जेठानी कंचन देवी पर लगाया है।

घटना के संबंध में एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि मृतका के परिवार वालों से सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचा हूं। जहां संदिग्ध अवस्था में महिला समेत दो बच्चों का शव मिला है। पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि मामला क्या है। उन्होंने कहा कि महिला के घर वाले के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version