मंत्री के बेटे ने की फायरिंग, मामूली विवाद में कई लोग घायल

मंत्री के बेटे ने की फायरिंग, मामूली विवाद में कई लोग घायल

-मंत्री के बेटे को स्थानीय लोगों ने पीटा
बेतिया: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नौतन विधानसभा सीट से विधायक-सह पर्यटन मंत्री के बेटे को बच्चों पर रौब दिखाना महंगा पड़ गया। दरअसल, पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया हरदिया गांव में जहां बिहार के पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद साह का घर हैं। उन्हीं के बगीचे में कुछ बच्चे खेल रहे थे।

पुलिस के मुताबिक पर्यटन मंत्री के पुत्र एवं कर्मी बच्चों को खेलने से मना करने गए थे। लेकिन विवाद ऐसा बढ़ा की गुस्से में आकर मंत्री के पुत्र ने बन्दूक निकाली और फायरिंग कर दी। फायरिंग में कई बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गये।इस बात की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को हुई, वे भड़क गए। इसके बाद ग्रामीणों ने मिलकर मंत्री जी के पुत्र और उनके कर्मियों की जमकर पिटाई कर दी। गुस्सा इतना भड़क गया कि पिटाई के बाद मंत्री जी की गाड़ी में भी तोड़फोड़ कर दी। मौके पर स्थानीय थाने की पुलिस पहुंची है और मामले की पड़ताल कर रही है।

मंत्री नारायण साह ने कहा कि पुश्तैनी जमीन पर स्थानीय कर रहे थे अतिक्रमण

मामले में पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद ने कहा कि उनके पुरखों की दो बीघा जमीन पर स्थानीय ग्रामीण अतिक्रमण कर रहे हैं, जिसे हटवाने के लिए सबसे पहले उनके भाई वहां पहुंचे थे। भाई के साथ मारपीट की खबर फोन पर मिलने पर चाचा की मदद के लिए बेटा बबलू और उसके साथी वहां पहुंचे। स्थानीय लोगों ने उनके साथ भी मारपीट की है। ग्रामीणों ने लाइसेंसी पिस्टल और रायफल छीन लिया है। हमारे बेटे और उनके लोगों पर स्थानीय लोगों ने ईंट-पत्थर से हमला कर दिया। इसी हमले में उन्हीं के पत्थर से कुछ बच्चों को चोट लग गई है, जिससे बच्चों के घायल होने की सूचना सामने आ रही है। जो गाड़ी वहां क्षतिग्रस्त मिली है, वो सरकारी नहीं है। सरकारी गाड़ी मेरे घर पर थी। लेकिन मेरी प्राइवेट गाड़ी वहां गई थी और उस पर मंत्री का बोर्ड ढंककर लगा था।

मंत्री के पुत्र ने जिस बच्चों को पीटा उसकी मां ने बताया कि मेरा बेटा कुछ लोगों के साथ वहां क्रिकेट खेल रहा था। मेरा बगीचा भी वहीं है। जब मंत्री के बेटे बबलू साह को इसकी जानकारी मिली तो वह हथियार लेकर कुछ लोगों के साथ वहां गाड़ी से पहुंचा और मारपीट करने लगा। इसके बाद हम लोगों और अन्य के घर वाले थे वहां जो बीच बचाव करने लगे।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें