इंजिनयरिंग कॉलेज मतगणना केंद्र के बाहर हार के बाद समर्थकों ने जमकर चलाये ईट पत्थर, गाड़ियों के टूटे शीशे

इंजिनयरिंग कॉलेज मतगणना केंद्र के बाहर हार के बाद समर्थकों ने जमकर चलाये ईट पत्थर, गाड़ियों के टूटे शीशे

Chhapra: पंचायत चुनाव के आखिरी चरण में शामिल प्रखंड के मतगणना के दौरान इंजीनियरिंग कॉलेज मतगणना केंद्र मंगलवार को रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. मंगलवार को दोपहर बाद इंजिनयरिंग कॉलेज परिसर के बाहर मतगणना से असंतुष्ट प्रत्यासी एवं उनके समर्थकों ने जमकर ईट पत्थर चलाये. इस पत्थर बाजी में कॉलेज परिसर के अंदर लगी कई सरकारी वाहन के शीशे टूट गए. वही कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त भी हो गयी. हालांकि इस पूरे मामले की जानकारी चलते ही जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने केंद्र पहुंच स्थिति का जायजा लिया जिसके बाद भारी संख्या में पुलिस की तैनाती करते हुए पुलिस ने कारवाई शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस ने कॉलेज परिसर के आसपास लगे बाइक को भी पुलिस ने अपने कब्जे मे लिया है.

घटना को लेकर बताया जाता है कि मंगलवार को पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में सम्पन्न हुए दरियापुर की मतगणना चल रही थी. इसी बीच एक प्रत्यासी की हार के बाद बाहर निकले लेकिन वह मतगणना से संतुष्ट नही थे. प्रत्यासी की हार के बाद उनके समर्थक उग्र हो गए. उनके द्वारा ईवीएम में हेराफेरी एवं मतगणना में इधर उधर करने का आरोप लगाया जा रहा था. साथ ही इसकी आपत्ति दर्ज करने पर केंद्र से बाहर करने का आरोप लगाया जा रहा था. आक्रोशितों का कहना था कि ईवीएम की सील बाहर फेंकी हुई है. जिसको देख वह आक्रोशित होगये और इट पत्थर चलाने लगे. परिसर के बाहर इट पत्थर चलने से अफरा तफरी का माहौल हो गया. आक्रोशित मुख्य द्वार से अंदर भी इट फेंक रहे थे जिसके कारण कई सरकारी वाहनों को क्षति हुई. इस दौरान बाहर लगी कई बाइक को भी नुकसान पहुंचाया गया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जानकारी मिलने के बाद घटना स्थल पहुंचे डीडीसी की गाड़ी पर भी ईट फेंके गए जिसके कारण उनकी गाड़ी का शीशा टूट गया. उन्हें किसी तरह बाहर से ही वापस जाना पड़ा.

घटना की जानकारी मिलने के बाद जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने केंद्र का निरीक्षण कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली. जिसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती हुई. सूत्रों की माने तो पुलिस उपद्रव के दौरान बनाये गए वीडियो की जांच कर दोषियों पर कारवाई की तैयारी में है. इस दौरान पुलिस द्वारा मतगणना केंद्र के मुख्य द्वार के समीप लगे कई अज्ञात दो पहियाँ वाहनों को भी कब्जे में लेने की बात कही जा रही है.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें