Chhapra: सारण पुलिस में अंतरराज्यीय अपराधी गिरोह के 8 सदस्यों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. इनके पास से एक पिस्टल 3 कट्टा, चार जिंदा कारतूस एवं खोखा, लूट और चोरी की दो बाइकें एवं 8 मोबाइल बरामद किए हैं.
पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मुफस्सिल थानाक्षेत्र के शेरपुर ईट भट्ठा के पास अपराध की योजना बनाने के लिए 8 अपराधी अवैध आग्नेयास्त्र के साथ जुटे हैं.
सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में 24 छात्र सफल, सारण DM ने किया सम्मानित
बिहार से लेकर झारखंड तक देते थे अपराध को अंजाम
त्वरित कार्रवाई करते हुए मुफस्सिल थानाध्यक्ष एवं एसआईटी ने छापामारी कर इन सभी को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी कर्मियों का अंतरराज्यीय नेटवर्क है. यह सभी अपराध करके बिहार से झारखंड की ओर भाग जाते थे.
उन्होंने ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के क्रम में मकेर थानाक्षेत्र से मोटरसाइकिल लूट अमनौर थानाक्षेत्र से मोटरसाइकिल एवं पैसा लूट, मुफस्सिल थाना क्षेत्र में मोबाइल लूट तथा गरखा में लूट एवं हत्या के कांड का खुलासा हुआ है.
गिरफ्तार अपराध कर्मियों की निशानदेही पर अमनौर थाना क्षेत्र से लूटी गई मोटरसाइकिल समेत 2 मोटरसाइकिल बरामद किया गया है.
छठ पूजा में घर आये व्यक्ति की लूट के दौरान हुई थी हत्या
उन्होंने बताया कि बीते छठ के समय 9 और 10 नवंबर 2018 की रात्रि में अज्ञात अपराधियों द्वारा टेंपो सवार यात्री को गरखा में लूटपाट में हत्या कर दी गई थी. गिरफ्तार अपराधियों ने इस कांड में विशाल कुमार ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. वही अन्य संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी की जा रही है.
इनकी हुई है गिरफ्तारी
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में अरुण कुमार सिंह पानापुर थाना क्षेत्र के ग्राम कौंध भगवानपुर का निवासी है. जबकि विशाल कुमार सिंह उर्फ रोहन भगवान बाजार थानाक्षेत्र के गुदरी बाजार, संजय कुमार ग्राम राजबारा थाना तरैया, प्रशांत कुमार उर्फ राजू नगर थाना क्षेत्र के दहियावां टोला, नगरपालिका चौक निवासी रजत कुमार, साधनपुरी निवासी शिवेंदु कुमार, पानापुर थाना क्षेत्र निवासी धर्मेंद्र कुमार और नगर थानाक्षेत्र के दहियावां निवासी शैलेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है.
गिरफ्तार अपराधियों के है आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार अरुण कुमार सिंह, विशाल कुमार सिंह उर्फ, संजय कुमार और प्रशांत कुमार उर्फ राजू के ऊपर सारण जिले के विभिन्न थानों में लूट और हत्या जैसे संगीन मामले दर्ज हैं. उन्होंने कहा कि सभी को जेल भेजा जा रहा है.
अपराधियों की गिरफ्तारी में मुफस्सिल थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, एसआईटी के राजेश कुमार सिन्हा,अमनौर थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह, एसआईटी के नीरज मिश्रा विनय कुमार सिंह समेत पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है.