Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

साइबर क्राइम के जरिए उड़ाये 67 हजार रुपये, मामला दर्ज

मसरख: थाना क्षेत्र के बेन छपरा निवासी प्रवीण सिंह के खाते से साइबर क्राइम के जरिए 67 हजार रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. इस मामले में प्रवीण सिंह द्वारा मसरख थाने में आवेदन दिया है.

घटना को लेकर प्रवीण सिंह ने बताया कि विगत 5 जून 11:00 बजे उनके मोबाइल पर ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी के कस्टमर केयर नंबर से कॉल आया. जिसमें प्रवीण सिंह द्वारा पूर्व में खरीदे गए मोबाइल में मिले ऑफर की राशि को वापस करने के लिए कहा गया.

इसके लिए उनके मोबाइल पर एक लिंक भेजते हुए ऑफर में मिली छूट की राशि को वापस करने के लिए कहा गया. जैसे ही श्री सिंह ने इस लिंक को छुआ कुछ समय बाद उनके खाते से 67 हजार की निकासी का मैसेज आया. श्री सिंह ने बताया कि उनके एचडीएफसी बैंक के खाते से 45 हजार एवं सेंट्रल बैंक के खाते से 22 हजार धोखाधड़ी की गई है. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.

Exit mobile version