साइबर क्राइम के जरिए उड़ाये 67 हजार रुपये, मामला दर्ज

साइबर क्राइम के जरिए उड़ाये 67 हजार रुपये, मामला दर्ज

मसरख: थाना क्षेत्र के बेन छपरा निवासी प्रवीण सिंह के खाते से साइबर क्राइम के जरिए 67 हजार रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. इस मामले में प्रवीण सिंह द्वारा मसरख थाने में आवेदन दिया है.

घटना को लेकर प्रवीण सिंह ने बताया कि विगत 5 जून 11:00 बजे उनके मोबाइल पर ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी के कस्टमर केयर नंबर से कॉल आया. जिसमें प्रवीण सिंह द्वारा पूर्व में खरीदे गए मोबाइल में मिले ऑफर की राशि को वापस करने के लिए कहा गया.

इसके लिए उनके मोबाइल पर एक लिंक भेजते हुए ऑफर में मिली छूट की राशि को वापस करने के लिए कहा गया. जैसे ही श्री सिंह ने इस लिंक को छुआ कुछ समय बाद उनके खाते से 67 हजार की निकासी का मैसेज आया. श्री सिंह ने बताया कि उनके एचडीएफसी बैंक के खाते से 45 हजार एवं सेंट्रल बैंक के खाते से 22 हजार धोखाधड़ी की गई है. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.

0Shares
Prev 1 of 236 Next
Prev 1 of 236 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें