Chhapra: सारण पुलिस ने परसा थानान्तर्गत लूट की योजना बना रहे 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
परसा थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि शंकर डीह नट टोली में तीन व्यक्ति हथियार लेकर लूट की योजना बना रहे हैं। उक्त सूचना पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए ग्राम शंकर डीह नट टोली पहुँच कर एक मोटरसाईकिल सवार तीन अभियुक्त शुभम कुमार, पिता- पिंटु कुमार सिंह, साकिन-फतेहपुर, थाना-परसा, जिला-सारण, बिट्टु कुमार, पिता-लालदेव राय, नितिन कुमार, पिता-मुकेश मांझी, दोनों साकिन पिरारी डीह, थाना-डेरनी, जिला-सारण को एक सिक्सर पिस्टल, चार मोबाइल एवं एक मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध में परसा थाना कांड सं0-347/24 दिनांक- 22.10.24 धारा 317 (5) बी०एन०एस० एवं 25 (1-बी) ए/26 आर्म्स एक्ट दर्ज की गई है।