ऑनलाइन सामानों में फेरबदल कर कम्पनी को भेजने के मामले में 3 गिरफ्तार

ऑनलाइन सामानों में फेरबदल कर कम्पनी को भेजने के मामले में 3 गिरफ्तार

ऑनलाइन सामानों में फेरबदल कर कम्पनी को भेजने के मामले में 3 गिरफ्तार

Chhapra: सारण में साइबर क्राइम की घटनाओं में लगातार पुलिस को सफलता मिल रही है. विगत दिनों साइबर क्राइम के दो मामलों में पुलिस ने कार्यवाई कर 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

साइबर थानाध्यक्ष ने बताया कि इस वर्ष माह मई में गरखा थाना के रहने वाले सेवानृवित आर्मी के जवान संतोष कुमार सिंह के खाते से 33,00,000/- रू0 साइबर अपराधियोें द्वारा निकाल लिया गया था। इस संबंध में सारण साइबर थाना कांड सं0-169/24 अंकित है, जिसमें पूर्व में दो साइबर अपराधियों को जामताड़ा तथा आसनसोल से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। इसी क्रम में को उत्तर प्रदेश के बलिया तथा वाराणसी के दो साइबर अपराधी 1. मनीष कुमार सिंह, पिता- श्यामजी पटेल, सा0- सुतवलपुर, थाना-शिवपुर, जिला- वाराणसी 2. विजय कुमार, पिता- सुभाष प्रसाद, सा0- नारायणपुर, थाना- नरही, जिला- बलिया को दि0-17.09.24 को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे भेजा गया। ये सभी लोग एक ग्रुप बनाकर साइबर अपराध करते है। मनीष कुमार सिंह के केनरा बैंक के खाता में वादी के खाता से 4,00,000/- रु0 भेजा गया है।

वही दि0-21.03.24 को साइबर थानाध्यक्ष को अमेजन कम्पनी के स्टेट हेड के द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि कुछ लोग सारण जिले में फर्जी नाम पता का इस्तेमाल करके ऑनलाईन अमेजन से ओरिजनल समान मंगाते है तथा उक्त समान आने के बाद डिलेवरी करने वाले लड़के के साथ मिलकर संगठित तरीके से ओरिजनल समान निकाल लेते थे तथा उसमें कुड़ा-करकट भरकर और पुनः उस कम्पनी को कोई-न-कोई बहाना बनाकर रिटर्न कर देते थे।

इस संबंध में अमेजन कम्पनी के स्टेट हेड अभिषेक आनंद के लिखित आवेदन पर साइबर थाना कांड सं0-68/24 अंकित किया गया था। जिसमें पूर्व में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे भेजा गया है।

इसी क्रम में आज पुनः तीन अभियुक्तों 1. अविनाश कुमार, पिता- घनश्याम कुमार, सा0-सिल्हौली पूरब टोला, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण 2. अमित शर्मा, पिता- अजय कुमार शर्मा, सा0-रामपुर महेश, थाना-तरैया, जिला- सारण 3. कुंदन कुमार, पिता- विजय साह, सा0-परौना मॉझोपुर, थाना-तरैया, जिला- सारण को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम एवं पता

1. मनीष कुमार सिंह, पिता- श्यामजी पटेल, सा0- सुतवलपुर, थाना-शिवपुर, जिला- वाराणसी।

2. विजय कुमार, पिता- सुभाष प्रसाद, सा0- नारायणपुर, थाना- नरही, जिला- बलिया।

3. अविनाश कुमार, पिता- घनश्याम कुमार, सा0-सिल्हौली पूरब टोला, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण।

4. अमित शर्मा, पिता- अजय कुमार शर्मा, सा0-रामपुर महेश, थाना-तरैया, जिला- सारण।

5. कुंदन कुमार, पिता- विजय साह, सा0-परौना मॉझोपुर, थाना-तरैया, जिला- सारण

छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी

1. अमन, पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष, सारण साइबर थाना

2. पु0नि0 अश्विनी कुमार तिवारी

3. पु0अ0नि0 मिनु कुमारी

4. सिपाही लल्टु कुमार

5. सिपाही मिथुन कुमार

6. चा0सि0 जयप्रकाश कुमार

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें