ICC World Cup: किस टीम के पास है कितने अंक, देखें Points Table

ICC World Cup: किस टीम के पास है कितने अंक, देखें Points Table

Sports Desk: Cricket World Cup में अबतक के मैचों में कुछ टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. जबकि कुछ टीमों के प्रदर्शन उतने अच्छे नहीं रहे है. आस्ट्रेलिया, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज तथा पाकिस्तान की टीम अपने पांच मुकाबले खेल चुकी हैं. जबकि न्यूजीलैंड, भारत, इंग्लैंड तथा अफ़ग़ानिस्तान की टीम ने चार मुकाबले खेले हैं. ऐसे में अब सभी ने कयास लगाना शुरू कर दिया हैं कि की वो कौन सी चार टीम होगी जो सेमीफाइनल में जगह बनाएगी.

इसे भी पढ़ें: विश्वकप के दौरान भी युवाओं में नहीं दिख रही पहले जैसी दीवानगी

अभी तक के प्रदर्शन से आस्ट्रेलिया, भारत, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीम की सेमीफाइनल में जाने की उम्मीद लग रही हैं. हालांकि इस पूरे टूर्नामेंट में केवल न्यूजीलैंड तथा भारत ही ऐसी टीम हैं जो अब तक अपने एक भी मैच नहीं हारे हैं.

आपको बता दे कि 9 जुलाई को पहला सेमीफाइनल तथा 11 जुलाई को दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा. विश्व कप 2019 का फाइनल मैच 14 जुलाई को लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा.

जाने किस टीम के कितने हैं अंक
आस्ट्रेलिया अभी तक 5 मुकाबले खेले हैं जिसमें 4 में जीत तथा एक में हार मिली हैं. उसके कुल 8 अंक हैं तथा वह एक तालिका में प्रथम स्थान पर हैं. न्यूजीलैंड की टीम ने अभी तक 4 मैच खेले हैं, जिसमें 3 में जीत तथा एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. जिससे उसके 7 अंक हैं तथा वह अंक तालिका में दूसरे स्थान पर हैं. भारत की टीम ने भी 4 मैच खेली हैं जिसमें 3 मैचों में जीत हासिल हुई हैं तथा एक मैच बारिश के कारण रद्द कर कर दी गई थी. भारत की टीम भी 7 अंक के साथ एक तालिका में तीसरे स्थान पर कायम हैं. इंग्लैंड की टीम में 4 मैच खेले हैं जिसमें 3 में जीत तथा 1 में हार मिली हैं. वह 6 अंको के साथ एक तालिका में चौथे स्थान पर हैं.

विश्व कप में अबतक के मैचों का विवरण

देश            मैच जीते हारे रद्द अंक नेट रनरेट

आस्ट्रेलिया      5 4 1 0 8 0. 812
न्यूजीलैंड 4 3 0 1 7 2. 163
भारत 4 3 0 1 7 1. 029
इंग्लैंड 4 3 1 0 6 1. 557
बांग्लादेश 5 2 2 1 5 -0. 270
श्रीलंका 5 1 2 2 4 -1. 778
वेस्टविंडीज़ 5 1 3 1 3 0. 275
द. अफ्रीका 5 1 3 1 3 -0. 208
पाकिस्तान 5 1 3 1 3 -1.993
अफगानिस्तान 4 0 4 0 0 -1. 638

सुपर बल्लेबाज

खिलाड़ी टीम रन मैच

शाकिब अल हसन बांग्लादेश 384 5
एरोन फिंच आस्ट्रेलिया 343 5
रोहित शर्मा भारत 319 4
डेविड वार्नर आस्ट्रेलिया 281 5
जोए रूट इंग्लैंड 279 4

सुपर गेंदबाज

खिलाड़ी टीम विकेट मैच

मिचेल स्टार्क आस्ट्रेलिया 13 5
मोहम्मद आमिर पाकिस्तान 13 5
पैट कमिंस आस्ट्रेलिया 11 5
जोफ्रा अर्चर इंग्लैंड 9 4
मोहम्मद सैफुद्दीन बांग्लादेश 9 5

 

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें