स्टार क्रिकेटर गौतम गंभीर ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का किया ऐलान

स्टार क्रिकेटर गौतम गंभीर ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का किया ऐलान

New Delhi: भारतीय क्रिकेट के चमकते सितारे गौतम गंभीर ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है. गौतम गंभीर को उनके बेहतरीन क्रिकेट के लिए फैन्स हमेशा याद रखेंगे.

गौतम ने भारत के लिए टी-20 (2007) और वर्ल्डकप (2011) के फाइनल में मैच में शानदार पारी खेली थी.

गौतम गंभीर ने अपने संन्यास की घोषणा के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से जारी किया है. वीडियो में गंभीर ने कहा, ‘अपने देश के लिए 15 साल से भी अधिक समय तक क्रिकेट खेलने के बाद मैं इस खूबसूरत खेल से अलविदा कहना चाहता हूं.’

 

गौतम गंभीर पिछले दो साल से भी अधिक समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे. गंभीर को भारतीय क्रिकेट के इतिहास में हमेशा उनके वर्ल्डकप के फाइनल में खेले गए पारी को याद किया जाएगा. साल 2011 वर्ल्डकप के फाइनल में टॉप ऑर्डर के बिखरने के बाद 97 रनों की यादगार पारी खेली थी. भारतीय टीम ने 28 साल बाद खिताब पर कब्ज़ा जमाया था. दिलाने सबसे बड़ी भूमिका निभाई थी.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें