Breaking: सारण में कोरोना से अबतक 639 मरीज हुए ठीक, 1041 पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

Breaking: सारण में कोरोना से अबतक 639 मरीज हुए ठीक, 1041 पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

Chhapra: सारण में कोरोना से अबतक 639 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1041
पहुंच गया है. शनिवार को सरकार द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 393 हो गई है. ठीक हुए मरीज की संख्या 597 है. सारण में कोविड-19 से अभी तक 9 लोगों के मरने की पुष्टि आधिकारिक रूप से की गई है.


छपरा शहर में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं हर रोज शहर के अलग अलग इलाकों से कई दर्जन मामले सामने आ रहे हैं. जिसके बाद प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट हो गया है. ज्यादातर कोरोना मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा जा रहा है. वैसे लोग जिनकी तबीयत स्थिर है, जिनमें कोई लक्षण नहीं है, उन्हें ही घर पर रहने को कहा जा रहा है. वहीं लक्षण वाले मरीजों को सदर अस्पताल के आइसोलेशन सेंटर में भर्ती कराया जा रहा है.

शहर को शहर के कई इलाके कंटेनमेंट जोन घोषित करके सील कर दिया गया. इसमें मुख्य रूप से नगरपालिका चौक के आसपास के गलियों में कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए सील कर दिया गया. कोविड-19 के बढ़ते मामलों ने लोगों की चिंताएं बढ़ा दी हैं. इससे पहले गुरुवार को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने अपना सदर अस्पताल का निरीक्षण किया और 7 सुविधाओं का जायजा लिया.

0Shares
Prev 1 of 236 Next
Prev 1 of 236 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें