बिहार में कोरोना संक्रमण के 566 नए मरीज, रिकवरी प्रतिशत 97.79

बिहार में कोरोना संक्रमण के 566 नए मरीज, रिकवरी प्रतिशत 97.79

पटना: बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान 566 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई है। इस दौरान कुल 1,10,11 सैम्पल की जांच हुई है।

Read Also: पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से तेज प्रताप यादव ने की मुलाकात 

राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार देर शाम जारी आंकड़ों के मुताबिक अबतक कुल 7,00,481 मरीज इस बीमारी को मात दे चुके हैं। वर्तमान में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 6348 है जबकि रिकवरी प्रतिशत 97.79 है।

Read Also: पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से तेज प्रताप यादव ने की मुलाकात

Read Also: कपड़ा पहनने के विवाद में वर-वधु पक्ष में हुई कहासुनी, मौका पाकर दूल्हा हुआ फ़रार

आंकड़ों के मुताबिक राजधानी पटना में आज सबसे ज्यादा 45 नए संक्रमितों की पहचान हुई है। पटना के बाद सबसे ज्यादा मरीज गोपालगंज में 42, मुजफ्फरपुर में 37, पूर्णिया में 33, समस्तीपुर में 31 और सारण में 31 शामिल है।
पिछले 24 घंटों के दौरान इस बीमारी से ठीक हुए लोगों की संख्या 1099 है जबकि कुल मौतों की बात करें तो 9,466 लोग इस बीमारी से मारे जा चुके हैं। अकेले पटना में 2307 लोगों की जान इस महामारी ने ले ली है।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें