Chhapra: सारण पुलिस ने हर्ष फायरिंग और अवैध हथियार के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक – 22.08.2024 को तरैया थाना को सोशल मीडिया व्हाट्सएप के माध्यम से प्राप्त एक विडियो, जिसमें एक युवक अपने हाथ में देशी कट्टा लेकर नर्तकी के साथ नाच व हवाई फायरिंग करता दिख रहा था।
पुलिस ने उक्त विडियो के सत्यापन उपरांत वीडियो में दिख रहे युवक की पहचान, महफूज़ आलम, उम्र- 42 वर्ष, पिता-अब्दुल कादिर, सा०- गलिमापुर, थाना- तरैया, जिला- सारण के रूप में की गयी।
इस सन्दर्भ में तरैया थाना पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी कर उक्त युवक को उसके घर से गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध में तरैया थाना काण्ड संख्या-350/24, दिनांक 23.08.2024, धारा- 27/30 आर्म्स एक्ट दर्ज की गई है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में आशुतोष कुमार सिंह, पु०अ०नि०-सह- थानाध्यक्ष तरैया थाना, प्र०पु०अ०नि० राकेश कुमार तरैया थाना एवं थाना के अन्य कर्मी थे।