लायंस क्लब छपरा सारण के सहयोग से जरूरतमंदो के आंखों का हुआ ऑपरेशन

लायंस क्लब छपरा सारण के सहयोग से जरूरतमंदो के आंखों का हुआ ऑपरेशन

Chhapra: स्वयंसेवी संगठन लायंस क्लब छपरा सारण के द्वारा सुप्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक लायन डा एस के पांडे ने कैंप लगाकर अत्याधुनिक फेंको विधि द्वारा नौ मरीजों का निःशुल्क आंख का ऑपरेशन किया।

कैंप का उद्घाटन शहर के प्रसिद्ध और सीनियर चिकित्सक डा अनिल त्रिपाठी ने फ़िता काटकर किया। वहीं ऑपरेशन के बाद डा एस के पांडे ने बताया कि लायंस क्लब का मुख्य उद्वेश्य विजन फर्स्ट है। इसी के तहत समय समय पर लायन सदस्यों के सहयोग से कैंप लगाकर जो भी मरीज असहाय और लाचार होते हैं उनका ऑपरेशन किया जाता है। इस सत्र का यह तीसरा कैंप था और अबतक इस सत्र में लगभग 50 मरीजों को आंखों की रोशनी दी गई।

बताते चलें कि लायंस क्लब का यह सत्र 30 जून को पूरा हो जाएगा और 1 जुलाई से नया सत्र प्रारंभ होगा। ऑपरेशन के बाद सभी मरीजों को निःशुल्क चश्मा, दवा, पानी और भोजन भी दिया गया। सभी मरीजों ने भी लायंस क्लब के इस सेवा कार्य की सराहना करते हुए आभार प्रकट किया।

इस मौके पर लायंस क्लब के सचिव लायन शैलेंद्र कुमार, लायन वी एन गुप्ता, लायन साकेत श्रीवास्तव, डा एस एस पांडे, लायन सीमा पांडे, लायन नारायण पांडे, लायन गणेश पाठक, लायन सुशांत, लायन अजय सिन्हा, लायन वासुदेव गुप्ता आदि मौजूद रहें।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें