Chhapra: छपरा में बनने वाले सूबे के पहले डबल डेकर फ्लाईओवर का निर्माण कार्य जल्द ही शुरु होने वाला है. निर्माण कर लिए इसी माह छपरा में पुल निर्माण निगम का कार्यालय भी खुल जायेगा. यह पुल पहले 5.5 मीटर चौड़ा बनने वाला था. लेकिन अब इस पुल को 7.5 मीटर चौड़ा बनाया जायेगा.
शनिवार को सारण प्रमंडल आयुक्त नर्मदेश्वर लाल के कार्यालय में हुई बैठक में पुल निर्माण निगम के वरीय परियोजना पदाधिकारी ने बताया कि डबल डेकर पुल की चौड़ाई जो कि पूर्व में 5.5 मीटर से बढ़ाकर 7.5 मीटर की चौड़ाई का प्रस्ताव सरकार को दिया गया है. साथ ही साथ इसके लिए डिजाइन तैयार किया जा रहा है. उन्होने बताया कि कार्य का प्रारंभ शहर के पुलिस लाइन के पास से शुरू किया जायेगा. जल्द ही पुल का निर्माण शुरू करा दिया जायेगा.