रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-पकड़ के लिए आरपीएफ पुलिस सक्रीय
वाराणसी : रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-पकड़ सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है।
21 जुलाई, 2024 को रेलवे सुरक्षा बल, वाराणसी सिटी को बचपन बचाओ अभियान के अंतर्गत प्लेटफार्म संख्या-01 पर 15 वर्ष का एक लड़का लावारिस हालत में मिला। पूछताछ के उपरान्त लड़के को चाइल्ड लाइन, वाराणसी सिटी को सुपुर्द किया गया। 21 जुलाई, 2024 को रेलवे सुरक्षा बल एवं मानव तस्करी निरोधक इकाई, छपरा द्वारा ‘नन्हे फरिश्ते‘ पहल के अंतर्गत छपरा स्थित मालगोदाम के पास 08 वर्ष का एक लड़का लावारिस हालत में मिला।
पूछताछ के उपरान्त लड़के को चाइल्ड लाइन, छपरा को सुपुर्द किया गया। 21 जुलाई, 2024 को रेलवे सुरक्षा बल एवं मानव तस्करी निरोधक इकाई, छपरा तथा रेलवे सुरक्षा बल, देवरिया सदर को निगरानी के दौरान प्लेटफार्म संख्या-01 पर 11 वर्ष का एक लड़का लावारिस हालत में मिला। पूछताछ के उपरान्त लड़के को चाइल्ड लाइन, देवरिया को सुपुर्द किया गया। 21 जुलाई, 2024 को रेलवे सुरक्षा बल औंड़िहार एवं अपराध आसूचना शाखा वाराणसी को संयुक्त रूप से निगरानी के दौरान रेलवे स्टेशन औंड़िहार पर क्रमशः 07, 08 एवं 11 वर्ष के तीन लड़के लावारिस हालत में मिले। पूछताछ के उपरान्त तीनों लड़कों को चाइल्ड लाइन, गाजीपुर सिटी को सुपुर्द किया गया।