Chhapra: शहर में वायु प्रदूषण से निपटने और अतिक्रमण से मुक्त करते हुए सौंदर्यीकरण के लिए जिलाधिकारी अमन समीर के आदेश के बाद नगर निगम प्रशासन एक्शन में दिख रहा है।
विगत दो दिनों से शहर में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा रह है। साथ ही वायु प्रदूषण को कम करने के लिए चुनिंदा सड़कों पर पानी का छिड़काव भी किया जा रहा है। इसके साथ ही चौक चौराहों पर स्मारकों की सफाई, मुख्य सड़क के आस पास साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।
दरअसल जिलाधिकारी अमन समीर ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक में नगर आयुक्त को सख्त आदेश दिया था कि शहर में व्याप्त गंदगी, अतिक्रमण पर अभियान चलाया जाए।
इसके साथ ही चौक चौराहों पर स्थित महापुरुषों के स्मारकों की देखरेख साफ सफाई समय समय पर कराई जाए। जिलाधिकारी के आदेश के बाद नगर निगम प्रशासन ने अलग अलग क्षेत्रों के लिए पदाधिकारियों को दायित्व सौंपा है जो इन सभी आदेश के अनुपालन की निगरानी करेंगे।