Chhapra: नगर निगम के अधिकारियों को जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए कड़े निर्देश के बाद नगर निगम प्रशासन हरकत में आया है और सक्रियता से शहर में विशेष सफाई अभियान चलाया गया है। जिसके बाद चूना, ब्लिचिंग छिड़काव एवं अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है।
नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि छपरा नगर निगम अंतर्गत आम जनों द्वारा नाले पर अस्थाई अतिक्रमण किए जाने के कारण लोगों को आने-जाने में एवं नाले की सफाई में कठिनाई होती है तथा जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है। इसके लिए गुदरी बाजार शिवाजी तेली की दुकान से मेंन रोड में 50 लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया था जिसको नगर निगम के प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी वेद प्रकाश बरनवाल एवं अरविंद कुमार ने पुलिस पदाधिकारी के माध्यम से अतिक्रमण हटा दिया गया है।
साथ ही मेडिकल कॉलेज के पास 6 ऐसे दुकानदार थे जो 20 वर्षों से नाले के ऊपर गुमटी लगाकर रखे थे उसको हटा दिया गया है एवं एक गुमटी को नगर निगम में लाया गया है।
शहर के सभी मुख्य मार्गो पर मुहर्रम पर्व के मद्देनजर ब्लिचिंग छिड़काव कराया जा रहा है। स्वच्छता पदाधिकारी संजीव कुमार मिश्रा, सुमित कुमार, नगर प्रबंधक वेद प्रकाश वर्णवाल, अरविन्द कुमार के द्वारा नाला सफाई, अतिक्रमण, चुना ब्लीचिंग, फॉगिंग, एंटीलार्वा का छिड़काव कराया जा रहा है।